बेगूसरायः पूरे देश में 100 करोड़ लोगों का कोरोना टीकाकरण (100 crore Corona Vaccination) हो चुका है. इसकी सूचना मिलने के बाद गुरुवार को बीजेपी नगर मंडल के कार्यकर्ताओं ने कोरोना वॉरियर्स (corona warriors) को सम्मान से नवाजा. भाजपा कार्यकर्ताओं ने सदर अस्पताल पहुंचकर टीकाकरण में जुड़े सभी स्वास्थ्यकर्मियों को सम्मानित किया.
ये भी पढ़ेंः देश में 100 करोड़ टीकाकरण पर मंगल पांडे ने जताई खुशी, JDU ने दिया जनता को धन्यवाद
इस अवसपर नेताओं ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण पूरी दुनिया परेशान हुई. देश में भी कोरोना ने कहर बरपाया. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व की बदौलत देश कोरोना पर काबू पाने में सफल हुआ. भारत ने ना केवल कोरोना का टीका बनाकर अपने देश के लोगों को सुरक्षित किया. बल्कि वसुधैव कुटुंबकम की नीति पर चलते हुए दुनिया के तमाम जरूरतमंद देशों को टीका उपलब्ध कराया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में आज भारत ने टीकाकरण के एक सौ करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
इस मौके पर बीजेपी जिला उपाध्यक्ष अनिल सिंह, कुंदन भारती, जिला महामंत्री कृष्ण मोहन पप्पु, नगर मंडल अध्यक्ष रूपेश गौतम और कई कार्यकर्ता मौजूद थे. बता दें कि भारत में दुनिया का सबसे बड़ा कोरोना टीकाकरण अभियान जनवरी 2021 में शुरू हुआ था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 जनवरी, 2021 को राष्ट्रीय कोविड-19 टीकाकरण अभियान के पहले चरण की शुरुआत की थी.
ये भी पढ़ेंः '100 साल पूरा होने पर गर्व.. हमेशा इतिहास रचता है बिहार'
सरकार ने ऑक्सफोर्ड एस्ट्रेजेनेका की ओर से विकसित सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया की वैक्सीन कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी थी. जिसके बाद युद्धस्तर पर देश के लोगों का टीकाकरण किया गया. आज देश के सौ करोड़ लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जा चुकी है.