बेगूसराय: जिले में कांग्रेस प्रत्याशी अमिता भूषण ने मंगलवार को अपने जनसम्पर्क अभियान के तहत कई इलाके का दौरा किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सहमति से विकास का प्रयास से पंचायत स्तर पर सफल रहा है. उन्होंने कहा कि अगले कार्यकाल में शहरों का भी संतुलित विकास करने का प्रयास किया जाएगा.
गांव में किया जनसंपर्क
कांग्रेस प्रत्याशी अमिता भूषण ने कोरिया, वासुदेवपुर, हैबतपुर, मोहनपुर, किल्ली, पहाड़पुर आदि गांवों में जनसंपर्क किया. इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी अमिता भूषण ने कहा कि शहरों का विकास करना बिल्कुल मुश्किल नहीं है. इसके लिए नगर निगम प्रशासन को अपनी कार्यप्रणाली बदलते हुए कोठी संस्कृति से बाहर निकलना होगा.
कई लोग रहें उपस्थित
इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह, भूपेंद्र सिंह, कन्हैया सिंह, मो. कुद्दुस, देवेन्द्र सिंह, सुधीर मिश्रा, शंकर सहनी, धमेन्द्र सहनी, विजय शंकर सिंह, शम्भू सिंह, ललन भारती, जय प्रकाश साह, शांति देवी, बुलबुल सिंह, शिवम कुमार, अजय सिंह आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहें. इस दौरान अमिता भूषण लोगों से मिलकर उन्हें वोट देने की अपील की.