ETV Bharat / state

बेगूसराय पहुंची 'आशीर्वाद यात्रा', चिराग बोले- मेरी राजनीतिक हत्या का हर प्रयास किया गया - Ashirwad Yatra shedule

चिराग पासवान की आशीर्वाद यात्रा बेगूसराय के बलिया पहुंची जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरी राजनीतिक हत्या की हर कोशिश की गई है, लेकिन कोई अदृश्य शक्तियां हमारी मदद कर रही है.

आशीर्वाद यात्रा
आशीर्वाद यात्रा
author img

By

Published : Jul 9, 2021, 6:35 PM IST

बेगूसरायः लोजपा (LJP) में दो फाड़ होने के बाद दिल्ली से बिहार लौटे चिराग पासवान (Chirag paswan) इन दिनों आशीर्वाद यात्रा (Ashirwad Yatra) पर हैं. अपने पिता और दिवंगत केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान (Ramvilas Paswan) की जयंती के अवसर पर उन्होंने इस यात्रा को हाजीपुर से शुरू की थी. इस यात्रा के चरण में आज वे बेगूसराय जिला के बलिया पहुंचे हैं.

इसे भी पढ़ें- चिराग ने हाजीपुर से शुरू की 'आशीर्वाद यात्रा', समर्थकों का उमड़ा जनसैलाब

आशीर्वाद यात्रा के क्रम में चिराग पासवान शुक्रवार को बेगूसराय के मंझौल जयमंगलागढ़ स्थित माता जयमंगला का आशीर्वाद लेने पहुंचे. वहां भी कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया.

"आज बिहार में भ्रष्टाचार चरम पर है और पूरी तरह से अफसरशाही हावी है. अब तो सत्तापक्ष के लोग भी इसे लेकर सरकार पर आरोप लगा रहे हैं. हमारे चाचा उस नीतीश कुमार की गोद में जाकर बैठ गए हैं, जो हमारे नेता रामविलास पासवान को नेता दिखाने का काम किया. बिहार में अब सरकार का गिरना तय है और मध्यावधि चुनाव भी निश्चित है."- चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष लोजपा

बलिया में चिराग का जोरदार स्वागत

बलिया पहुंचे चिराग पासवान ने लोगों से एकजुट होकर साथ आने की अपील की. नीतीश शासन में बिहार की बदहाली का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि अब एक बेहतर बिहार बनाने की जरुरत है. वहीं जयमंगला का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि यह जगह कितनी खूबसूरत है. इसे एक बेहतर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होना चाहिए.

चिराग ने अपना बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन को दोहराते हुए कहा कि हम चाहते हैं कि बिहार के हर एक प्रखंड और पंचायत स्तर पर एक बेहतर स्वास्थ्य केन्द्र होना चाहिए, जिससे किसी भी व्यक्ति को बीमार पड़ने पर बाहर दौड़ना नहीं पड़े. लोजपा प्रकरण को लेकर चिराग ने कहा कि कोशिश की जा रही है कि हमारी किसी भी प्रकार से राजनीतिक हत्या कर दी जाए, लेकिन कोई अदृश्य शक्तियां हमारी मदद कर रही है.

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ें- आशीर्वाद यात्रा: रामविलास की कर्मभूमि से चिराग ने भरी हुंकार, कहा- हाजीपुर को मां कहकर पुकारते थे पिता

बता दें कि चिराग पासवान के चाचा पशुपति पारस सहित अन्य पांच सांसदों के बागी हो जाने के बाद चिराग पासवान अलग थलग पड़े हुए हैं. हालांकि इस बीच लोगों का उन्हें खूब समर्थन मिल रहा है. वे अपने दल को मजबूत करने और सियासी पैठ बनाने के लिए इन दिनों आशीर्वाद यात्रा पर हैं.

बेगूसरायः लोजपा (LJP) में दो फाड़ होने के बाद दिल्ली से बिहार लौटे चिराग पासवान (Chirag paswan) इन दिनों आशीर्वाद यात्रा (Ashirwad Yatra) पर हैं. अपने पिता और दिवंगत केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान (Ramvilas Paswan) की जयंती के अवसर पर उन्होंने इस यात्रा को हाजीपुर से शुरू की थी. इस यात्रा के चरण में आज वे बेगूसराय जिला के बलिया पहुंचे हैं.

इसे भी पढ़ें- चिराग ने हाजीपुर से शुरू की 'आशीर्वाद यात्रा', समर्थकों का उमड़ा जनसैलाब

आशीर्वाद यात्रा के क्रम में चिराग पासवान शुक्रवार को बेगूसराय के मंझौल जयमंगलागढ़ स्थित माता जयमंगला का आशीर्वाद लेने पहुंचे. वहां भी कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया.

"आज बिहार में भ्रष्टाचार चरम पर है और पूरी तरह से अफसरशाही हावी है. अब तो सत्तापक्ष के लोग भी इसे लेकर सरकार पर आरोप लगा रहे हैं. हमारे चाचा उस नीतीश कुमार की गोद में जाकर बैठ गए हैं, जो हमारे नेता रामविलास पासवान को नेता दिखाने का काम किया. बिहार में अब सरकार का गिरना तय है और मध्यावधि चुनाव भी निश्चित है."- चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष लोजपा

बलिया में चिराग का जोरदार स्वागत

बलिया पहुंचे चिराग पासवान ने लोगों से एकजुट होकर साथ आने की अपील की. नीतीश शासन में बिहार की बदहाली का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि अब एक बेहतर बिहार बनाने की जरुरत है. वहीं जयमंगला का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि यह जगह कितनी खूबसूरत है. इसे एक बेहतर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होना चाहिए.

चिराग ने अपना बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन को दोहराते हुए कहा कि हम चाहते हैं कि बिहार के हर एक प्रखंड और पंचायत स्तर पर एक बेहतर स्वास्थ्य केन्द्र होना चाहिए, जिससे किसी भी व्यक्ति को बीमार पड़ने पर बाहर दौड़ना नहीं पड़े. लोजपा प्रकरण को लेकर चिराग ने कहा कि कोशिश की जा रही है कि हमारी किसी भी प्रकार से राजनीतिक हत्या कर दी जाए, लेकिन कोई अदृश्य शक्तियां हमारी मदद कर रही है.

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ें- आशीर्वाद यात्रा: रामविलास की कर्मभूमि से चिराग ने भरी हुंकार, कहा- हाजीपुर को मां कहकर पुकारते थे पिता

बता दें कि चिराग पासवान के चाचा पशुपति पारस सहित अन्य पांच सांसदों के बागी हो जाने के बाद चिराग पासवान अलग थलग पड़े हुए हैं. हालांकि इस बीच लोगों का उन्हें खूब समर्थन मिल रहा है. वे अपने दल को मजबूत करने और सियासी पैठ बनाने के लिए इन दिनों आशीर्वाद यात्रा पर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.