बेगूसरायः जिले में ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. मामला बलिया थाना क्षेत्र के नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड 20 जानीपुर नया टोला का है. यहां शनिवार को मिट्टी लदे एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से 9 वर्षीय किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया. बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल के परिजनों ने अस्पताल पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है.
ट्रैक्टर की चपेट में आया बच्चा
घायल की पहचान जानीपुर नयाटोला निवासी उत्तम शर्मा के बेटे प्रिंस कुमार के रूप में की गई है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शनिवार की दोपहर उत्तम शर्मा के परोसी अपने घर में ट्रैक्टर से मिट्टी भराने का काम करवा रहे थे. 9 वर्षीय प्रिंस कुमार पास के ही चपाकल पर पानी लाने जा रहा था. तभी अचानक ट्रैक्टर का डाला पलट गया और बच्चा उसकी चपेट में आ गया. इससे उसका पैर शरीर से कटकर अलग हो गया.
बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय किया गया रेफर
प्रिंस के परिजन आनन फानन में इलाज के लिए उसे बलिया पीएससी में ले गए. परिजनों का आरोप है कि चिकित्सक के अभाव में गैर चिकित्सा कर्मी ने बच्चे का प्राथमिक इलाज किया. इससे परिजन काफी आक्रोशित हो गए. फिलहाल घायल को बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय भेज दिया गया है. घटना के बाद से ही ट्रैक्टर चालक फरार है.