ETV Bharat / state

त्रिपुरा से बेगूसराय पहुंचा चंदन का पार्थिव शरीर - SDM Sanjeev Choudhary

बेगूसराय जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र स्थित बनवारीपुर के रहने वाले कैलाश शाह के बड़े पुत्र चंदन कुमार बीएसएफ त्रिपुरा में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत थे. बताया जा रहा है कि शनिवार की रात उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों से बात की थी और फिर उसी रात चंदन के शहीद होने की सूचना परिवार वालों को मिली.

tripuratripura
tripura
author img

By

Published : Apr 6, 2020, 9:00 PM IST

बेगूसरायः जिले के बनवारीपुर गांव के चंदन कुमार का पार्थिव शरीर सेना के विशेष हेलीकॉप्टर से बेगूसराय लाया गया. चंदन त्रिपुरा में बीएसएफ में कार्यरत थे. जहां ड्यूटी के दौरान एक हादसे में उनकी मौत हो गयी थी. त्रिपुरा में शहीद हुए बेगूसराय के जवान चंदन कुमार का शव उनके पैतृक गांव भगवानपुर थाना क्षेत्र के बनवारीपुर पहुंचा. शव पहुंचते ही पूरे गांव में माहौल और गमगीन हो गया.

पैतृक गांव पहुंचा चंदन का पार्थिव शरीर
गौरतलब है कि बेगूसराय जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र स्थित बनवारीपुर के रहने वाले कैलाश शाह के बड़े पुत्र चंदन कुमार बीएसएफ त्रिपुरा में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत थे. बताया जा रहा है कि शनिवार की रात उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों से बात की थी और फिर उसी रात चंदन के शहीद होने की सूचना परिवार वालों को प्राप्त हुई.

देखें पूरी रिपोर्ट

गांव में दौड़ी शोक की लहर
प्राप्त जानकारी के अनुसार चंदन कुमार जिस वक्त ड्यूटी में तैनात थे. उसी वक्त एक हादसे की वजह से उनकी मौत हो गई. आज बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से शहीद चंदन कुमार के शव को बेगूसराय के अलाव स्थित हवाई अड्डा पर लाया गया. जहां एसडीएम संजीव चौधरी, डीएसपी राजन सिन्हा सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं ने शहीद के शव पर श्रद्धा सुमन तथा पुष्पमाला अर्पित किया. बाद में शहीद के शव को उनके पैतृक गांव लाया गया. जहां आज उनका दाह संस्कार किया जाएगा.

बेगूसरायः जिले के बनवारीपुर गांव के चंदन कुमार का पार्थिव शरीर सेना के विशेष हेलीकॉप्टर से बेगूसराय लाया गया. चंदन त्रिपुरा में बीएसएफ में कार्यरत थे. जहां ड्यूटी के दौरान एक हादसे में उनकी मौत हो गयी थी. त्रिपुरा में शहीद हुए बेगूसराय के जवान चंदन कुमार का शव उनके पैतृक गांव भगवानपुर थाना क्षेत्र के बनवारीपुर पहुंचा. शव पहुंचते ही पूरे गांव में माहौल और गमगीन हो गया.

पैतृक गांव पहुंचा चंदन का पार्थिव शरीर
गौरतलब है कि बेगूसराय जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र स्थित बनवारीपुर के रहने वाले कैलाश शाह के बड़े पुत्र चंदन कुमार बीएसएफ त्रिपुरा में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत थे. बताया जा रहा है कि शनिवार की रात उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों से बात की थी और फिर उसी रात चंदन के शहीद होने की सूचना परिवार वालों को प्राप्त हुई.

देखें पूरी रिपोर्ट

गांव में दौड़ी शोक की लहर
प्राप्त जानकारी के अनुसार चंदन कुमार जिस वक्त ड्यूटी में तैनात थे. उसी वक्त एक हादसे की वजह से उनकी मौत हो गई. आज बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से शहीद चंदन कुमार के शव को बेगूसराय के अलाव स्थित हवाई अड्डा पर लाया गया. जहां एसडीएम संजीव चौधरी, डीएसपी राजन सिन्हा सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं ने शहीद के शव पर श्रद्धा सुमन तथा पुष्पमाला अर्पित किया. बाद में शहीद के शव को उनके पैतृक गांव लाया गया. जहां आज उनका दाह संस्कार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.