बेगूसराय: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर से बिहार सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि मुझे संवेदनहीन लोगों से सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है. उन्होंने यह ट्वीट जिले में एक एसडीओ को खरी खोटी कहने पर हुए सियासत को लेकर किया है.
गिरिराज सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, 'नशा सत्ता का हो, जमीन नज़र न आता हो, आँख पे पर्दा और लोगों का दर्द सुनाई न दे तो सत्ता हमेशा सजग चौकीदार से ही सवाल पूछती है. मेरा अपने क्षेत्र में होने का प्रमाण बेगूसराय की जनता, राजनीतिक सह से अंधे बिहार सरकार के अधिकारी दे सकते है. निष्ठुर-संवेदनहीनों से मुझे सर्टिफिकेट नहीं चाहिए.'
-
नशा सत्ता का हो,जमीन नज़र न आता हो,आँख पे पर्दा और लोगो का दर्द सुनाई न दे तो सत्ता हमेशा सजग चौकीदार से ही सवाल पूछती है।
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) October 4, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मेरा अपने क्षेत्र में होने का प्रमाण बेगूसराय की जनता,राजनीतिक सह से अंधे बिहार सरकार के अधिकारी दे सकते है।
निष्ठुर-संवेदनहीनो से मुझे सर्टिफिकेट नही चाहिए।
">नशा सत्ता का हो,जमीन नज़र न आता हो,आँख पे पर्दा और लोगो का दर्द सुनाई न दे तो सत्ता हमेशा सजग चौकीदार से ही सवाल पूछती है।
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) October 4, 2019
मेरा अपने क्षेत्र में होने का प्रमाण बेगूसराय की जनता,राजनीतिक सह से अंधे बिहार सरकार के अधिकारी दे सकते है।
निष्ठुर-संवेदनहीनो से मुझे सर्टिफिकेट नही चाहिए।नशा सत्ता का हो,जमीन नज़र न आता हो,आँख पे पर्दा और लोगो का दर्द सुनाई न दे तो सत्ता हमेशा सजग चौकीदार से ही सवाल पूछती है।
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) October 4, 2019
मेरा अपने क्षेत्र में होने का प्रमाण बेगूसराय की जनता,राजनीतिक सह से अंधे बिहार सरकार के अधिकारी दे सकते है।
निष्ठुर-संवेदनहीनो से मुझे सर्टिफिकेट नही चाहिए।
बिहार सरकार पर तंज
बताते चलें कि गिरिराज सिंह राज्य में बाढ़ और सुखाड़ के हालात को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश की. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार है, जिसके सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी हैं. कोई गलतफहमी में न रहे कि यहां जदयू या बीजेपी की सरकार है. बिहार में संयुक्त सरकार है. इसलिए जिम्मेदारी भी संयुक्त है. वहीं, जेडीयू के मंत्री और नेताओं ने उनपर मिडिया में बने रहने के लिए बयान देने का आरोप लगाया.