बेगूसराय: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय में शनिवार को कोरोना टीकाकरण का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज का दिन आत्मनिर्भर भारत का है. उन्होंने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा.
गिरिराज ने कहा "इस देश का दुर्भाग्य है कि जब सीमा पर हमारे सैनिक लड़ते हैं और हम सर्जिकल स्ट्राइक करते हैं तो भी कुछ लोग सवाल खड़े करते हैं. जब भारत के वैज्ञानिक आत्मनिर्भर भारत के तहत कोरोना की वैक्सीन बनाते हैं तो विपक्ष के नेता आपत्ति करते हैं. मुझे उनकी बुद्धि पर तरस आता है. मुझे लगता है कि विपक्ष आत्मनिर्भर भारत के विरोध में है."
केंद्रीय मंत्री ने कहा "भारत में 1918 में प्लेग फैला था. तब करोड़ों लोगों की जान गई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए सीमित संसाधन में पूरी ताकत लगा दी. कभी देश में कोरोना का एक टेस्टिंग लैब था मगर आज 2 हजार टेस्टिंग लैब हो गए हैं. भारत वेंटिलेटर मशीन दूसरे देशों से खरीदता था. हम पीपीई किट और एन 95 मास्क बाहर से मंगाते थे. आज सभी चीजें भारत में बन रहीं हैं. भारत में बना दो टीका आज लोगों को लगाया जा रहा है.
8 केंद्रों पर टीकाकरण शुरू
शनिवार से बेगूसराय में आठ केंद्रों पर कोरोना टीकाकरण की शुरुआत हुई. इसकी शुरुआत केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज ने सदर अस्पताल से किया. इस मौके पर उन्होंने डॉक्टरों, सुरक्षाकर्मियों और स्वास्थ्य कर्मियों को धन्यवाद दिया.
यह भी पढ़ें- 'मानव जब जोर लगाता है...' राष्ट्रकवि की ये कविता पढ़ PM मोदी ने बढ़ाया हौसला, भावुक भी हुए