बेगूसरायः जिले में विभिन्न जगहों पर दिवंगत सांसद भोला सिंह की प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई. भाजपा ने पूर्व सांसद की पुण्यतिथि शहर के दिनकर भवन में मनाई. जहां हजारों कार्यकर्ता ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. पूर्व मेयर संजय कुमार रतनपुर में एक कार्यक्रम कर रतनपुर से गुप्ता लखमीनिया बांध तक की सड़क का नामकरण डॉ. भोला सिंह के नाम पर किया. दोनों कार्यक्रमों में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह मौजूद रहे.
समाज के सच्चे सेवक थे भोला सिंह
गिरिराज सिंह ने दिनकर भवन में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया और भोला सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण किया. फिर केंद्रीय मंत्री पदयात्रा कर रतनपुर पहुंचे. जहां उन्होंने डॉ भोला सिंह के नाम की सड़क के पट्ट का अनावरण किया. गिरिराज सिंह ने कहा कि भोला सिंह समाज के सच्चे सेवक थे. वो गरीबों की आवाज को बिहार से लेकर केंद्र तक उठाने के लिए हमेशा याद किए जाएंगे.
आम लोगों की थे आवाज
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आम लोगों की हित के लिए हमेशा खड़े रहे. अपनी बात रखने किए सत्ता पक्ष हो या विपक्ष उन्होंने किसी की परवाह नहीं की. आज जरूरत है उनके बताए रास्ते पर चलने की, यही भोला सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि होगी. वहीं, थाना चौक पर भोला सिंह के सांसद प्रतिनिधि रहे अशोक कुमार सिंह उर्फ कुमार साहब भी ऑफिस भोला सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण किया.