बेगूसराय: जिले के चर्चित कारोबारी पृथ्वी चौधरी हत्याकांड मामले में पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है. इस मामले में अपराधियों ने व्यवसायी की हत्या अपहरण के महज 15 मिनट बाद ही कर दी थी. पुलिस ने यह भी खुलासा किया है कि इस हत्याकांड मामले में कुल 8 लोग शामिल थे.
पुलिस की तफ्तीश में यह बात भी सामने आई है कि पृथ्वी चौधरी की हत्या 5 लाख रंगदारी के लिए की गई थी. इस हत्याकांड में शामिल कुल आठ अपराधियों में 3 की गिरफ्तारी हो गई है. इनके पास से पुलिस ने 2 ऑटोमैटिक पिस्टल, तीन देसी कट्टा, 6 जिंदा कारतूस और 3 खोखा बरामद किया है.
पांच लाख की रंगदारी के लिए हत्या
बेगूसराय में चर्चित व्यवसायी पृथ्वी चौधरी हत्याकांड मामले में पुलिस ने अपनी तफ्तीश में यह पाया है कि अपराधियों ने 5 लाख रुपये रंगदारी के लिए पृथ्वी चौधरी की हत्या की थी. इतना ही नहीं पुलिस की तफ्तीश में यह बात भी सामने आई है कि अपराधियों ने अपहरण के महज 15 मिनट बाद ही पृथ्वी चौधरी को मौत के घाट उतार कर फेंक दिया.
8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
लेकिन यह बात स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अपराधियों ने अगर फिरौती के लिए पृथ्वी चौधरी का अपहरण हुआ. तो फिर उसकी हत्या क्यों कर दी. हत्या के इस मामले में मृतक के बेटे ने कुल 8 लोगों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है. बता दें कि कल बीरपुर बाजार में दिनदहाड़े पृथ्वी चौधरी का मोटरसाइकिल सवार नकाबपोश ने अपराधियों ने अपहरण कर लिया था.