ETV Bharat / state

बेगूसराय: रेल पुलिस की मुस्तैदी से पकड़ा गया अटैची लिफ्टर, कोर्ट ने भेजा जेल - Begusarai briefcase lifter arrested

रेल पुलिस की तत्परता से एक अटैची लिफ्टर गिरफ्तार किया गया. उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

briefcase lifter arrested due to Railway Police readiness in Begusarai
briefcase lifter arrested due to Railway Police readiness in Begusarai
author img

By

Published : Mar 19, 2021, 8:19 AM IST

Updated : Mar 19, 2021, 8:42 AM IST

बेगूसराय: रेल पुलिस की मुस्तैदी से एक अटैची लिफ्टर को मौका-ए-वारदात से गिरफ्तार किया गया. उसके पास से 80 हजार रुपये नगद, सोने की चेन और कुछ अन्य सामानों से भरी अटैची की बरामदगी हुई. इस अटैची लिफ्टर को न्यायिक हिरासत में बेगूसराय जेल भेज दिया गया.

briefcase lifter arrested due to Railway Police readiness in Begusarai
अटैची लिफ्टर गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- CM नीतीश बोले- बिहार में नियंत्रण में है कोरोना, फिलहाल खुले रहेंगे स्कूल-कॉलेज

अटैची लिफ्टर की पहचान समस्तीपुर जिला के वारिसनगर निवासी विजय सहनी के रूप में हुई है. उसे न्यायिक दंडाधिकारी सह रेलवे दंडाधिकारी राजीव कुमार के न्यायालय में रेलवे पुलिस ने पेश किया था.

रेल पुलिस की तत्पराता से गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि 17 मार्च की रात को बाघ स्पेशल ट्रेन के बछवारा स्टेशन पर रुकने के बाद विजय सहनी दूसरे यात्री का सामान लेकर उतर गया. इसी दौरान रेल पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया.

बेगूसराय: रेल पुलिस की मुस्तैदी से एक अटैची लिफ्टर को मौका-ए-वारदात से गिरफ्तार किया गया. उसके पास से 80 हजार रुपये नगद, सोने की चेन और कुछ अन्य सामानों से भरी अटैची की बरामदगी हुई. इस अटैची लिफ्टर को न्यायिक हिरासत में बेगूसराय जेल भेज दिया गया.

briefcase lifter arrested due to Railway Police readiness in Begusarai
अटैची लिफ्टर गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- CM नीतीश बोले- बिहार में नियंत्रण में है कोरोना, फिलहाल खुले रहेंगे स्कूल-कॉलेज

अटैची लिफ्टर की पहचान समस्तीपुर जिला के वारिसनगर निवासी विजय सहनी के रूप में हुई है. उसे न्यायिक दंडाधिकारी सह रेलवे दंडाधिकारी राजीव कुमार के न्यायालय में रेलवे पुलिस ने पेश किया था.

रेल पुलिस की तत्पराता से गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि 17 मार्च की रात को बाघ स्पेशल ट्रेन के बछवारा स्टेशन पर रुकने के बाद विजय सहनी दूसरे यात्री का सामान लेकर उतर गया. इसी दौरान रेल पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया.

Last Updated : Mar 19, 2021, 8:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.