बेगूसराय: स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली बार बूथ लूट की घटना 1957 में हुई थी. बेगूसराय जिले के मटिहानी प्रखंड के रचियाही गांव के कचहरी टोला में हुई इस घटना को याद करके लोग आज भी सहम जाते हैं.
बूथ लूट की घटना से युवा शर्मिंदा
लोकतंत्र के इतिहास में चर्चित बूथ लूट की ये घटना आज भले ही इतिहास बन गई हो, लेकिन रचियाही गांव के लोग इस इतिहास को काला अध्याय मानते हैं. खास बात यह है कि गांव के युवा इस घटना से खुद को शर्मिंदा महसूस करते हैं और वर्तमान की मतदान की कार्यशैली की व्यवस्था से बेहद खुश नजर आते हैं.
क्या था बूथ लूट का पूरा मामला ?
1957 में रचियाही बूथ पर तीन गांव के लोग वोट करने आते थे. उस वक्त कांग्रेस के प्रत्याशी सरजू प्रसाद सिंह और कम्युनिस्ट पार्टी के चंद्रशेखर प्रसाद सिंह के बीच मुख्य मुकाबला था. बेगूसराय से तकरीबन 6 किलोमीटर दूर रचियाही में कचहरी हुआ करती थी. जहां रामदिरी से सिमरिया तक के लोगों की जमीन की रसीद काटी जाती थी.
हथियारों से लैस लोगों ने की थी लूटपाट
1957 में रचियाही गांव के कचहरी में पोलिंग बूथ बनाया गया था. इस बूथ पर मचहा समेत तीन गांव के लोग वोट करने आते थे. यह वह दौर था जब यहां कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी सक्रिय हुआ करती थी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उस वक्त हथियार और डंडे से लैस लोगों ने मतदाताओं को रास्ते में रोक लिया और इस बीच बूथ पर कब्जा कर लिया.