बेगूसराय: भारतीय मजदूर संघ के कार्यकर्ताओं ने 9 सूत्रीय मांगो को लेकर हड़ताली चौक पर जमकर नारेबाजी की. इस दौरान अधिक संख्या में कार्यकर्तआों ने ट्रैफिक चौक से हड़ताली चौक तक प्रतिरोध मार्च भी निकाला. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने समस्याओं को लेकर डीएम को एक ज्ञापन भी सौंपा.
प्रवासी मजदूरों की ये रही मांग
प्रदर्शन के दौरान प्रवासी मजदूरों के साथ स्थानीय मजदूरों को भी जिले में स्थित औद्योगिक प्रतिष्ठानों में रोजगार देने की मांग की. वही बेगूसराय जिले में रेलवे रैक पॉइंट पर कार्यरत लोडिंग और अनलोडिंग करने वाले मजदूरों को रोजगार के लिए पहले की तरह तत्काल रैक प्वाइंट चालू करने की मांग की. लोहिया नगर में कुल 60-70 एकड़ खाली जमीन पर नए रेलवे रैक पॉइंट बनाने की मांग की. इसके अलावा बेगूसराय में निर्माण श्रमिकों के पंजीकरण प्रक्रिया को सुलभ करान के लिए मांग की.
जिले में मजदूरों को दे रोजगार
बिहार सरकार ने मजदूरों के कल्याण के लिए योजनाओं का लाभ वस्त्र और चिकित्सा भत्ता राशि का अविलंब भुगतान करने की मांग भी की. इसके साथ ही बरौनी रिफायनरी , बरौनी एचयूआरएल, बरौनी एनटीपीसी,बरौनी डेयरी और लघु उधोग में स्थानीय मजदूरों की भागीदारी सुनिश्चित कराने की बात कही. इसके साथ ही सरकार ने निर्धारित न्यूंतम मजदूरी, बोनस सेफ्टी, शुद्ध पेयजल, विश्रामलय और अन्य बुनियादी सुविधाओं की निगरानी अपने माध्यम से कराने की मांग भी की गई.
लंबित वेतन की मांग
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जिले में 500 बेड का ईएसआई अस्पताल बनाने के लिए जल्द से जल्द भूमि का आवंटन करने ,आशा फैसिलिटी, रसोईया कर्मचारी , जीविका, सुरक्षा गार्ड कर्मियों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने और इसे श्रम अधिनियम के अनुसार सभी बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित कराने की भी मांग की. इस दौरान संघ ने कोरोना वारियर्स के रूप में कार्यरत एएनएम के लंबित वेतन का अति शीघ्र भुगतान करने की भी मांग की है.