बेगूसरायः जनपद में रफ्तार का कहर लगातार जारी है. इसका नजारा राष्ट्रीय राज्यमार्ग 28 पर देखने को मिला जहां शादी समारोह में जा रहे बाइक सवार की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गयी. वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको राहगीरों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की सूचना मिलते ही तेघड़ा थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है.
समस्तीपुर का रहने वाला था मृतक
मृतक लक्ष्मण महतों और घायल दीपक कुमार चौधरी समस्तीपुर जिला के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर के निवासी हैं. परिजनों ने बताया कि लक्ष्मण और दीपक अपने घर से बरौनी शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाइक से जा रहे थे. इसी दौरान तेघड़ा में एनएच-28 पर अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने मोटरसाइकिल को ठोकर मार दी जिससे यह घटना घटी.
एक दिन में हुई तीन दुर्घटना
बता दें कि कि जीरोमाइल से बछवाड़ा के बीच एक दिन में लगातार तीन सड़क दुर्घटना हुई. जिसमें एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गयी और एक बच्चा समेत कई लोग घायल हैं.