ETV Bharat / state

जहरीली शराब से मौत के बाद जागा प्रशासन! DM-SP ने सभी थानेदारों को दिया सख्त निर्देश

पंद्रह दिनों में जिले के सभी 34 थानों द्वारा कुल 1089 स्थलों पर छापेमारी की गई. जिसमें देसी एवं विदेशी श्रेणी के कुल 3814 लीटर शराब जब्त किए गए. डीएम ने सभी अधिकारियों से कहा कि कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी.

a
a
author img

By

Published : Apr 1, 2021, 10:24 AM IST

Updated : Apr 1, 2021, 1:01 PM IST

बेगूसराय : जिले में दो लोगों की शराब से मौत की खबर आयी. हालांकि इसकी अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. वैसे इस खबर के आते ही प्रशासन काफी अलर्ट मोड में नजर आया. आनन-फानन में जिलाधिकारी और जिला अधिक्षक ने सबी थानों के साथ वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की.

ये भी पढ़ें - शराबबंदी वाले बिहार में जहरीली शराब पीने से 2 की मौत, 1 की हालत नाजुक

'मद्य निषेध को प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक निर्देश'

जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा तथा पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के साथ मद्य निषेध संबंधी मामलों की समीक्षा की गई. इस अवसर पर अधिकारियों ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को मद्य निषेध से जुड़े कार्यों को गंभीरता से करने का निर्देश देते हुए कहा कि मद्य निषेध को प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक है. जिले के सभी संवेदनशील स्थलों पर लगातार छापेमारी की जाए तथा उसमें शामिल व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए.

Begusarai
बैठक के दौरान डीएम और एसपी.

2016 से अब तक की गयी कार्रवाई का रिपोर्ट मांगा
इसी क्रम में जिला पदाधिकारियों ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि यदि किसी व्यक्ति द्वारा किसी स्थान विशेष पर अवैध शराब के कार्यों से संबंधित सूचना प्राप्त होती है तो तत्काल छापेमारी करना सुनिश्चित करें. उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि छापेमारी संबंधी कृत कार्रवाई की विस्तृत सूचना स्टेशन डायरी में अवश्य अंकित करने के साथ-साथ वर्ष 2016 के उपरांत अब तक जिन व्यक्तियों के विरुद्ध मद्य निषेध के आलोक में कार्रवाई की गई है उसकी समेकित सूची तैयार किया गया.

15 दिनों में 3814 लीटर शराब जब्त
इस समीक्षा बैठक के दौरान विगत 15 दिनों में जिले के सभी थानों के द्वारा मद्य निषेध के संबंध में की गई कार्रवाईयों की पुलिस अधीक्षक द्वारा थानावार समीक्षा की गई. इस क्रम में उन्होंने विभिन्न थानों द्वारा कम रिकवरी पर खेद प्रकट करते हुए भविष्य में रिकवरी में वृद्धि हेतु निर्देशित किया. इसी प्रकार उन्होंने जिले में विनष्टीकरण हेतु लंबित लगभग चालीस हजार लीटर शराब पर भी असंतोष जाहिर किया. सभी थाना प्रभारियों को अविलंब इन लंबित मालों के निष्पादन हेतु प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया. बैठक में अधिहरण हेतु लंबित कुल 61 वाहनों के संबंध में भी प्रस्ताव का निर्देश दिया गया. इस दौरान सूचित किया गया कि विगत पंद्रह दिनों में जिले के सभी 34 थानों द्वारा कुल 1089 स्थलों पर छापेमारी की गई. जिसमें देसी एवं विदेशी श्रेणी के कुल 3814 लीटर शराब जब्त किए गए.

बेगूसराय : जिले में दो लोगों की शराब से मौत की खबर आयी. हालांकि इसकी अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. वैसे इस खबर के आते ही प्रशासन काफी अलर्ट मोड में नजर आया. आनन-फानन में जिलाधिकारी और जिला अधिक्षक ने सबी थानों के साथ वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की.

ये भी पढ़ें - शराबबंदी वाले बिहार में जहरीली शराब पीने से 2 की मौत, 1 की हालत नाजुक

'मद्य निषेध को प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक निर्देश'

जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा तथा पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के साथ मद्य निषेध संबंधी मामलों की समीक्षा की गई. इस अवसर पर अधिकारियों ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को मद्य निषेध से जुड़े कार्यों को गंभीरता से करने का निर्देश देते हुए कहा कि मद्य निषेध को प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक है. जिले के सभी संवेदनशील स्थलों पर लगातार छापेमारी की जाए तथा उसमें शामिल व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए.

Begusarai
बैठक के दौरान डीएम और एसपी.

2016 से अब तक की गयी कार्रवाई का रिपोर्ट मांगा
इसी क्रम में जिला पदाधिकारियों ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि यदि किसी व्यक्ति द्वारा किसी स्थान विशेष पर अवैध शराब के कार्यों से संबंधित सूचना प्राप्त होती है तो तत्काल छापेमारी करना सुनिश्चित करें. उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि छापेमारी संबंधी कृत कार्रवाई की विस्तृत सूचना स्टेशन डायरी में अवश्य अंकित करने के साथ-साथ वर्ष 2016 के उपरांत अब तक जिन व्यक्तियों के विरुद्ध मद्य निषेध के आलोक में कार्रवाई की गई है उसकी समेकित सूची तैयार किया गया.

15 दिनों में 3814 लीटर शराब जब्त
इस समीक्षा बैठक के दौरान विगत 15 दिनों में जिले के सभी थानों के द्वारा मद्य निषेध के संबंध में की गई कार्रवाईयों की पुलिस अधीक्षक द्वारा थानावार समीक्षा की गई. इस क्रम में उन्होंने विभिन्न थानों द्वारा कम रिकवरी पर खेद प्रकट करते हुए भविष्य में रिकवरी में वृद्धि हेतु निर्देशित किया. इसी प्रकार उन्होंने जिले में विनष्टीकरण हेतु लंबित लगभग चालीस हजार लीटर शराब पर भी असंतोष जाहिर किया. सभी थाना प्रभारियों को अविलंब इन लंबित मालों के निष्पादन हेतु प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया. बैठक में अधिहरण हेतु लंबित कुल 61 वाहनों के संबंध में भी प्रस्ताव का निर्देश दिया गया. इस दौरान सूचित किया गया कि विगत पंद्रह दिनों में जिले के सभी 34 थानों द्वारा कुल 1089 स्थलों पर छापेमारी की गई. जिसमें देसी एवं विदेशी श्रेणी के कुल 3814 लीटर शराब जब्त किए गए.

Last Updated : Apr 1, 2021, 1:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.