बेगूसराय: बेगूसराय में डायल 112 नंबर की सेवा ने एक बार फिर अपनी उपयोगिता साबित की है. जिसका परिणाम है कि डायल 112 नंबर की सेवा ने बिहार में प्रथम स्थान हासिल किया है. इस मामले में बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि जिले में 112 नंबर की 12 गाड़ियां कार्यरत हैं, जिन पर लोगों का विश्वास बढ़ा है.
पीड़ितों की सहायता में तत्पर: एसपी ने बताया कि सामान्य से बड़ी घटना होने के बाद लोग डायल 112 नंबर की गाड़ी को इसकी सूचना देते हैं. सूचना के तुरंत बाद डायल 112 नंबर की गाड़ी मौके पर पहुंच जाती है. जिससे लोगों को काफी सहूलियत होती है. चाहे वह मामला सड़क दुर्घटना, आपसी विवाद, मारपीट का हो या कोई और अन्य बड़ी घटना हो. डायल 112 नंबर की गाड़ी मौके पर पहुंच कर लोगों को बड़ी राहत पहुंचाती है.
बिहार में सबसे कम समय में पहुंचाई सहायता: एसपी ने बताया कि बेगूसराय में कार्यरत डायल 112 नंबर की गाड़ी सूचना के बाद बिहार में सबसे कम समय 7 मिनट 13 सेकेंड में मौके पर पहुंची है. बेगूसराय डायल 112 नंबर की सबसे कम रिपोर्टिंग टाइम बेहद ही खास है, इसलिए पुलिस मुख्यालय के द्वारा नवंबर महीने में डायल 112 को बिहार में प्रथम स्थान दिया गया है. इसके लिए इस सेवा में काम करने वाले सभी ड्राइवर, पुलिस, पुलिस पदाधिकारी को उन्होंने धन्यवाद दिया.
"कुछ महीने से बेगूसराय डायल 112 की सेवा बिहार मे प्रथम स्थान प्राप्त कर रही है. इस काम में लगे पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने का काम किया जाएगा."- योगेंद्र कुमार, एसपी
पढ़ें-Patna News: डायल 112 के चालकों का 6 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन, बोले- ' समय पर नहीं मिलती सैलरी'