ETV Bharat / state

Chhath Puja 2021: DM का आदेश- छठ घाटों पर समय से रोशनी और साफ-सफाई करायें अधिकारी

बेगूसराय (Begusarai) में छठ की तैयारियां जोरों पर हैं. बेगूसराय के डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने जिले के विभिन्न पोखरों के छठ घाटों का निरीक्षण किया. डीएम ने कोरोना संकट को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों से घरों में छठ करने की अपील की है.

BEGUSARAI
BEGUSARAI
author img

By

Published : Nov 6, 2021, 3:20 PM IST

बेगूसरायः दीपावली समाप्त होते ही बेगूसराय जिले में छठ महापर्व (Mahaparv Chhath) को लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही है. डीएम अरविंद कुमार वर्मा (DM Arvind Kumar Verma) लगातार विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दे रहे हैं. शुक्रवार को डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने घाटों पर फैली गंदगी को देखकर नाराजगी जाहिर करते हुए नगर निगम के पदाधिकारियों और स्थानीय प्रशासन को कड़े निर्देश दिए. डीएम ने कोरोना संकट को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों से घरों में छठ करने की अपील की है.

इन्हें भी पढ़ें- रिश्तों में चाहिए मजबूती तो भाई दूज पर राश‍ि के अनुसार बहन को दें उपहार, बढ़ेगा स्‍नेह अपार

डीएम ने नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत बड़ी पोखर, तेलिया पोखर, नौलखा मंदिर स्थित पोखर सहित अन्य तालाबों का निरीक्षण किया तथा ससमय आवश्यक तैयारियों को पूर्ण करने के लिए पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है.

देखें वीडियो

वहीं, डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने लोगों से कोरोना संकट को देखते हुए एक अपील की है. डीएम ने कहा है कि यथासंभव लोग अपने-अपने घरों में ही छठ पर्व को मनाएं. निरीक्षण के दौरान डीएम ने कहा कि नगर निगम अंतर्गत आने वाले सभी पोखरों पर लाइटिंग, बैरिकेडिंग सहित अन्य समुचित व्यवस्था के लिए निगम के कार्यपालक पदाधिकारी को आदेश दिया गया है. डीएम ने बताया कि दण्डवत व्रतियों की सुविधा के लिए तालाब तक जुड़ने वाले सड़कों पर बने गड्ढे को भरने का आदेश दे दिया गया है. डीएम के निरीक्षण के दौरान नगर निगम सहित कई अधिकारी मौके पर मौजूद थे.

इन्हें भी पढ़ें- भाई दूज पर इस शुभ मुहूर्त में करें भाई को टीका, जानें पूजा की विधि

बेगूसरायः दीपावली समाप्त होते ही बेगूसराय जिले में छठ महापर्व (Mahaparv Chhath) को लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही है. डीएम अरविंद कुमार वर्मा (DM Arvind Kumar Verma) लगातार विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दे रहे हैं. शुक्रवार को डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने घाटों पर फैली गंदगी को देखकर नाराजगी जाहिर करते हुए नगर निगम के पदाधिकारियों और स्थानीय प्रशासन को कड़े निर्देश दिए. डीएम ने कोरोना संकट को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों से घरों में छठ करने की अपील की है.

इन्हें भी पढ़ें- रिश्तों में चाहिए मजबूती तो भाई दूज पर राश‍ि के अनुसार बहन को दें उपहार, बढ़ेगा स्‍नेह अपार

डीएम ने नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत बड़ी पोखर, तेलिया पोखर, नौलखा मंदिर स्थित पोखर सहित अन्य तालाबों का निरीक्षण किया तथा ससमय आवश्यक तैयारियों को पूर्ण करने के लिए पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है.

देखें वीडियो

वहीं, डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने लोगों से कोरोना संकट को देखते हुए एक अपील की है. डीएम ने कहा है कि यथासंभव लोग अपने-अपने घरों में ही छठ पर्व को मनाएं. निरीक्षण के दौरान डीएम ने कहा कि नगर निगम अंतर्गत आने वाले सभी पोखरों पर लाइटिंग, बैरिकेडिंग सहित अन्य समुचित व्यवस्था के लिए निगम के कार्यपालक पदाधिकारी को आदेश दिया गया है. डीएम ने बताया कि दण्डवत व्रतियों की सुविधा के लिए तालाब तक जुड़ने वाले सड़कों पर बने गड्ढे को भरने का आदेश दे दिया गया है. डीएम के निरीक्षण के दौरान नगर निगम सहित कई अधिकारी मौके पर मौजूद थे.

इन्हें भी पढ़ें- भाई दूज पर इस शुभ मुहूर्त में करें भाई को टीका, जानें पूजा की विधि

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.