ETV Bharat / state

बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बेगूसराय को नीति आयोग की डेल्टा रैंकिंग में मिला चौथा रैंक

नीति आयोग की डेल्टा रैंकिंग में बेगूसराय को देश के कुल 117 जिलों में चौथा स्थान मिला है. पिछले साल की तुलना में इस साल की रैंकिग बेहद ही उम्दा है. पिछली बार बेगूसराय ने 108 जिलों में 107वां रैंक हासिल किया था.

बेगूसराय को मिला चौथा स्थान
author img

By

Published : Mar 6, 2019, 3:22 PM IST

बेगूसराय: नीति आयोग की डेल्टा रैंकिंग में बेगूसराय जिला देश के कुल 117 जिलों में चौथा रैंक हासिल करने में सफल हुआ है. इसके लिए राजधानी दिल्ली में जिले को बुधवार 5 करोड़ की पुरस्कार राशि दी गयी. पांच क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए डेल्टा रैकिंग जारी किए गए जिसमें बेगूसराय को चौथा स्थान हासिल हुआ.

स्कूलों में हुआ बेहतरीन विकास
जिलें में शिक्षा के क्षेत्र में 1022 सरकारी स्कूल में कम्युनिटी लाइब्रेरी की स्थापना की गई. साथ ही इन स्कूलों में शौचालय, पीने का पानी,और बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर भी स्थापित किया गया है. 268 स्कूलों का चयन डेमो स्कूल के रूप में किया गया है.

स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी सुधार
वहीं स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी विकास के कई काम किेए गये. 21 अतिरिक्त पीएचसी को हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र में तब्दील कर दिया गया. बड़े पैमाने पर चिकित्सकों और पैरामेडिकल सहयोगियों की बहाली की गयी. वहीं स्किल डेवलपमेंट में हजारों छात्रों को प्लेसमेंट दिया गया, इसके अलावा जनधन योजना में बेहतरीन परफॉर्मेंस, व्यक्ति बीमा जैसे क्षेत्रों में जिले में बेहतर माहौल बने

undefined
नीति आयोग की डेल्टा रैंकिंग में बेगूसराय को मिला चौथा रैंक

इन क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य के लिए मिला अवार्ड

  • हेल्थ एंड न्यूट्रिशन
  • एजुकेशन
  • एग्रीकल्चर एंड वॉटर रिसोर्सेस
  • बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर
  • फाइनेंशियल इंक्लूजन एंड स्किल डेवलपमेंट

बेगूसराय: नीति आयोग की डेल्टा रैंकिंग में बेगूसराय जिला देश के कुल 117 जिलों में चौथा रैंक हासिल करने में सफल हुआ है. इसके लिए राजधानी दिल्ली में जिले को बुधवार 5 करोड़ की पुरस्कार राशि दी गयी. पांच क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए डेल्टा रैकिंग जारी किए गए जिसमें बेगूसराय को चौथा स्थान हासिल हुआ.

स्कूलों में हुआ बेहतरीन विकास
जिलें में शिक्षा के क्षेत्र में 1022 सरकारी स्कूल में कम्युनिटी लाइब्रेरी की स्थापना की गई. साथ ही इन स्कूलों में शौचालय, पीने का पानी,और बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर भी स्थापित किया गया है. 268 स्कूलों का चयन डेमो स्कूल के रूप में किया गया है.

स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी सुधार
वहीं स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी विकास के कई काम किेए गये. 21 अतिरिक्त पीएचसी को हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र में तब्दील कर दिया गया. बड़े पैमाने पर चिकित्सकों और पैरामेडिकल सहयोगियों की बहाली की गयी. वहीं स्किल डेवलपमेंट में हजारों छात्रों को प्लेसमेंट दिया गया, इसके अलावा जनधन योजना में बेहतरीन परफॉर्मेंस, व्यक्ति बीमा जैसे क्षेत्रों में जिले में बेहतर माहौल बने

undefined
नीति आयोग की डेल्टा रैंकिंग में बेगूसराय को मिला चौथा रैंक

इन क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य के लिए मिला अवार्ड

  • हेल्थ एंड न्यूट्रिशन
  • एजुकेशन
  • एग्रीकल्चर एंड वॉटर रिसोर्सेस
  • बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर
  • फाइनेंशियल इंक्लूजन एंड स्किल डेवलपमेंट
Intro:डे प्लान स्टोरी
एंकर- नीति आयोग की डेल्टा रैंकिंग में बेगूसराय जिला देश के कुल 117 जिले में चौथा रैंक प्राप्त करने में सफल रहा है जिसके परिणाम स्वरूप जिले को 5 करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि 6 मार्च को दी जाएगी जिससे जिला विकास की पटरी पर फराटे भरेगा।


Body:vo- कहावत है बेहतर प्रशासन और कुशल प्रबंधन के जरिए हर नामुमकिन चीज को मुमकिन किया जा सकता है जिसका प्रमाण नीति आयोग की डेल्टा रैंकिंग में सावित हुआ है। बेगूसराय जिले का नाम देश के 117 जिले में टॉप फाइव में आया है ,जिसके परिणाम स्वरूप 6 मार्च को दिल्ली में बेगूसराय जिले को 5 करोड़ की अतिरिक्त राशि पुरुस्कार स्वरूप भेंट की जाएगी। गौरतलब हो कि पांच क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य के लिए डेल्टा रैकिंग में बेगूसराय को चौथा स्थान प्राप्त हुआ है वह क्षेत्र हैं।
1- हेल्थ एंड न्यूट्रिशन
2-एजुकेशन
3-एग्रीकल्चर एंड वॉटर रिसोर्सेस
4-बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर
5-फाइनेंशियल इंक्लूजन एंड स्किल डेवलपमेंट
शिक्षा के क्षेत्र में 1022 सरकारी स्कूल में कम्युनिटी लाइब्रेरी की स्थापना की गई है।तथा इन स्कूलों में शौचालय, पीने का पानी,और बेशिक इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित कर लिया गया है।268 स्कूलों का चयन डेमो स्कूल के रूप में किया गया है।
वहीं स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी जम कर काम किया गया है।और 21 अतिरिक्त phc को हेल्थ एंड वेलनेश केंद्र में तब्दील कर दिया है।बड़े पैमाने पर चिकित्सक और पैरामेडिकल सहयोगी की बहाली की गयी है।वहीं स्किल डेवलपमेंट में हजारों छात्रों को प्लेसमेंट।
जनधन योजना में बेहतरीन परफॉर्मेंस, ब्यक्ति बीमा इन तमाम चीजो में जिले में बेहतर माहौल बने हैं।
बाइट-राहुल कुमार,डीएम बेगूसराय



Conclusion:fvo-निश्चित रूप से जिस तरह सभी विभाग सोये हुए थे और जिला विकाश के लिए टकटकी लगाए बैठा था अब जारी आंकड़े बेगूसराय की बदलती क्षवी का बेहतरीन उदाहरण हैं इससे न सिर्फ रोजगार के बेहतर माहौल बनेंगे।प्रारंभिक शिक्षा लेकर बच्चे नई उपलब्धी हासिल करेंगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.