बेगूसराय: नीति आयोग की डेल्टा रैंकिंग में बेगूसराय जिला देश के कुल 117 जिलों में चौथा रैंक हासिल करने में सफल हुआ है. इसके लिए राजधानी दिल्ली में जिले को बुधवार 5 करोड़ की पुरस्कार राशि दी गयी. पांच क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए डेल्टा रैकिंग जारी किए गए जिसमें बेगूसराय को चौथा स्थान हासिल हुआ.
स्कूलों में हुआ बेहतरीन विकास
जिलें में शिक्षा के क्षेत्र में 1022 सरकारी स्कूल में कम्युनिटी लाइब्रेरी की स्थापना की गई. साथ ही इन स्कूलों में शौचालय, पीने का पानी,और बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर भी स्थापित किया गया है. 268 स्कूलों का चयन डेमो स्कूल के रूप में किया गया है.
स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी सुधार
वहीं स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी विकास के कई काम किेए गये. 21 अतिरिक्त पीएचसी को हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र में तब्दील कर दिया गया. बड़े पैमाने पर चिकित्सकों और पैरामेडिकल सहयोगियों की बहाली की गयी. वहीं स्किल डेवलपमेंट में हजारों छात्रों को प्लेसमेंट दिया गया, इसके अलावा जनधन योजना में बेहतरीन परफॉर्मेंस, व्यक्ति बीमा जैसे क्षेत्रों में जिले में बेहतर माहौल बने
इन क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य के लिए मिला अवार्ड
- हेल्थ एंड न्यूट्रिशन
- एजुकेशन
- एग्रीकल्चर एंड वॉटर रिसोर्सेस
- बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर
- फाइनेंशियल इंक्लूजन एंड स्किल डेवलपमेंट