बेगूसराय: जिले में शुक्रवार को बीडीओ आफताब आलम ने गढ़पुरा प्रखंड क्षेत्र के कोरैय पंचायत के भंगहा मोहल्ला में गरीब और असहाय व्यक्तियों के बीच कंबल का वितरण किया. इस दौरान ग्रामीणों ने बीडीओ का खूब सराहना किया.
'गरीब और असहाय भी अपने समाज का अभिन्न अंग है. ईश्वर की अनुकंपा और अपने कर्मों से कोई ऐसा हो जाता है. उनको सम्मान मिलनी चाहिए. सरकार के माध्यम से गरीबों के सहायतार्थ कंबल दिया गया था. जिसे उन लोगों के बीच सम्मान के साथ वितरित किया गया. कंबल मिलने के बाद क्षेत्र के लोगों में काफी प्रसन्नता देखी.'- आफताब आलम, बीडीओ
यह भी पढ़ें - बेतिया: समाजसेवी ने गरीबों के बीच किया कंबल का वितरण
बीडीओ ने किया कंबल वितरण
बताते दें कि गुरुवार को भी गढ़पुरा बीडीओ के द्वारा प्रखंड कार्यालय परिसर में विभिन्न पंचायतों के गरीब असहाय व्यक्तियों के बीच कंबल दिया गया. उन्होंने बताया कि आगे पंचायत चुनाव है. इसलिए कंबल वितरण में किसी तरह प्रभावित नहीं हो इसी को लेकर हमने खुद अपने हाथों से कंबल वितरण करने का निर्णय लिया.