बेगूसराय/कानपुर: बिहार के बेगूसराय में दुल्हन के घर में लगभग 60 दिन बिताने के बाद ग्यारह सदस्यीय बारात दुल्हन के साथ आखिरकार अपने घर लौट आई. जो परिवार गुरुवार को चौबेपुर में अपने घर वापस आया था, वह अब 14 दिन के लिए होम क्वॉरेंटाइन में हैं.
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, जिले के चौबेपुर इलाके के हकीम नगर गांव के रहने वाले इम्तियाज की शादी 21 मार्च को बिहार के बेगूसराय की खुशबू के साथ हुई थी. 22 मार्च को जनता कर्फ्यू और फिर राष्ट्रीय लॉकडॉउन के कारण 'बारात' वापस ही नहीं लौट सकी और दुल्हन के घर में रुक गई.
'हम दुल्हन के घर पर रहने के लिए मजबूर थे'
दूल्हे के पिता महबूब ने कहा, 'हमने सभी हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क किया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. ऐसी स्थितियों में हम दुल्हन के घर पर रहने के लिए मजबूर थे. यह लड़की के परिवार पर एक अतिरिक्त बोझ था और हम जितना योगदान दे सकते थे, उतना हमने किया. अंत में दो दिन पहले हमने फिर से वरिष्ठ जिला अधिकारियों से संपर्क किया, जिन्होंने हमें यात्रा पास दिए और स्थानीय लोगों ने मिनी बस की व्यवस्था की. आखिरकार हमने 19 मई को बेगूसराय छोड़ दिया.'
'अभी 14 दिनों के लिए घर पर क्वारंटाइन में'
महबूब ने कहा कि 20 घंटे की यात्रा के दौरान, राजमार्ग पर लोगों ने बरात को भोजन और पानी उपलब्ध कराया. उन्होंने आगे कहा, 'चौबेपुर के इंस्पेक्टर विनय तिवारी ने हमसे मुलाकात की और बिल्हौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों की एक टीम द्वारा कोरोना वायरस के परीक्षण के लिए हमारे नमूने लिए गए. हमें 14 दिनों के लिए घर पर क्वॉरेंटाइन में रहने के लिए कहा गया है.'
'कोई भी इस शादी को कभी नहीं भूल सकता'
बारात में शामिल कुछ ग्रामीणों ने कहा कि उनमें से कोई भी इस शादी को कभी नहीं भूल सकता. बारात के साथ गए असलम ने कहा, 'हमें इस बात का जरा सा भी अंदाजा नहीं था कि इस शादी के लिए जब हम अपने घरों से निकलेंगे तो हम कितनी मुश्किल में पड जाएंगे. हालांकि, हम वहां जितने दिन रहे दुल्हन के परिवार द्वारा हमें दिए गए प्यार और सत्कार को भी हम कभी नहीं भूलेंगे. इस दौरान लोगों ने दुल्हन के परिवार को राशन दिया और मदद की ताकि वे हम सभी को खिला सकें.'
बाराती किए गए होम क्वारंटाइन
बुधवार शाम बारात वापस लौटने के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची बिल्हौर सीएचसी की स्वास्थ्य टीम ने सभी बारातियों की थर्मल स्क्रीनिंग की. वहीं डॉक्टरों ने सभी को अगले 14 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन किया है.