बेगूसराय: सोनपुर मंडल के डीआरएम ने शुक्रवार को बछवाड़ा जंक्शन रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान डीआरएम ने रेलवे जंक्शन के सौंदर्यीकरण और यार्ड निर्माण का निरीक्षण किया. मौके पर उन्होंने कहा कि सोनपुर मंडल रेल प्रबंधक ए.के. गुप्ता ने कहा कि बछवाड़ा से हाजीपुर रेलखंड के बीच रेलवे लाइन दोहरीकरण कार्य चल रहा है.
दो नए प्लेटफॉर्म का हो रहा है निर्माण
मिली जानकारी के अनुसार बछवाड़ा जंक्शन रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण की दिशा में स्टेशन के मेन प्रवेश द्वार का निर्माण कार्य चल रहा है. साथ ही प्लेटफार्म के विस्तारीकरण के साथ ही दो अन्य प्लेटफॉर्म का भी निर्माण कराया जा रहा है. दो अन्य प्लेटफार्म बनने से पांच प्लेटफार्म का बछवाड़ा रेलवे जंक्शन हो जाएगा. जिससे रेल यात्री समेत ट्रेन आने-जाने में काफी सुविधा होगा.
आईओडब्लू बरौनी को किया जवाब तलब
वहीं, मौके पर डीआरएम ने निरीक्षण के दौरान टूटे प्लेटफार्म को देखकर आईओडब्लू बरौनी को जवाब तलब किया. बता दें कि उन्होंने स्टेशन पर फैले गंदगी को देखकर संबंधित अधिकारी पर भी जमकर बिगड़ गए. मौके पर सहायक मंडल रेल प्रबंधक पीके सिन्हा, अभय कुमार यादव, मंडल वाणिज्य प्रबंधक एस.सी. सहित अन्य पदाधिकारी और पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे.