बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती धूमधाम से मनायी गई. जिला प्रशासन और भाजपा की ओर से जयंती मनायी गई. जिला प्रशासन के द्वारा जिला समाहरणालय स्थित कारगिल विजय सभागार भवन में कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस अवसर पर डीएम रोशन कुशवाहा, एसपी योगेंद्र कुमार, सदर एसडीएम रामानुज प्रसाद सिंह समेत कई पदाधिकारी ने वाजपेयी जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. इस अवसर पर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला.
भाजपा ने मनायी जयंतीः दूसरी ओर इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से जयंती मनाई गई. प्रेरणापुंज भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के मौके पर जिला भाजपा कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस दौरान उनके तैलचित्र पर भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर उनके आदर्शों पर चलने के संकल्प को दुहराया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री सह सांसद गिरिराज सिंह, बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार, जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा, अमरेंद्र अमर, कृष्ण मोहन पप्पू, सुमित सन्नी, कुंदन भारती, मिर्तुंजय वीरेश, छोटेलाल सिंह सहित अनेकों कार्यकर्ता मौजूद थे.
कौन थे अटल बिहारी वाजपेयीः मालूम हो कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक शिक्षक परिवार के घर में 25 दिसंबर 1924ई. को हुआ था. वह एक कुशल पत्रकार कवि व साहित्यकार भी थे. 1996 में देश के 10वें प्रधानमंत्री के रूप में पद संभाला और देश की सेवा की. देश के लोग इनके अनोखे काम के लिए जानते हैं. आजीवन अविवाहित रहकर देश की सेवा की. वाजपेयी जी का निधन दिल्ली के एम्स में 16 अगस्त 2018 को हुआ था.
यह भी पढ़ेंः
जयंती विशेष : वाजपेयी ने राजस्थान में दुनिया को दिखाई 'अटल शक्ति'