बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में सिमरिया धाम में प्रसिद्ध कल्पवास मेला (Famous Fair Of kalpvas In Begusarai) का विधिवत उद्घाटन किया गया. देशभर में तकरीबन 40 दिनों तक चलने वाले इस राजकीय कल्पवास मेले का उद्घाटन बेगूसराय डीएम रौशन कुशवाहा, एसपी योगेंद्र कुमार ने किया. इस उद्घाटन में विधायक कुंदन सिंह, एमएलसी सर्वेश कुमार सिंह सहित अन्य गणमान्य लोगों की गरिमामयी उपस्थिति रही. इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं, साधु-संत के अलावा कई लोग मौजूद थे. यहां गंगा किनारे सिमरिया को भव्य तरीके से सजाया गया था.
ये भी पढ़ें- यूपी, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड और प.बंगाल की 1080 औद्योगिक इकाइयां गंगा को कर रहीं प्रदूषित
सिमरिया में लगा प्रसिद्ध कल्पवास मेला: सिमरिया धाम में प्रसिद्ध कल्पवास मेला (Kalpvas Fair In Simariya Dham) का उद्घाटन के बाद डीएम रौशन कुशवाहा (DM Raushan Kushwaha Inaugurate Kalpvas Mela)ने कहा कि अगले 40 दिनों तक चलने वाले इस राजकीय कल्पवास मेले का विधिवत उद्घाटन किया गया है. उन्होंने बताया कि राजकीय कल्पवास मेले में अपने देश के कई राज्यों से लोग आते हैं. साथ ही पड़ोसी देश नेपाल से भी भारी संख्या में श्रद्धालु यहां कल्पवास के लिए आते हैं. यहां आने वाले श्रद्धालुओं के सुविधाओं का ख्याल रखते हुए व्यवस्थाओं का ख्याल रखा गया है. बताया कि बीते 2 साल के कोरोना संक्रमण के बाद इस मेले का आयोजन किया गया है.
कंट्रोल रूम से की जाएगी मॉनिटरिंग: यहां आने वाले श्रद्धालुओं या कल्पवासी के लिए स्नान घाट और उनलोगों की सुरक्षा के लिए गोताखोर की भी व्यवस्था है. इसके अलावा जो भी श्रद्धालु यहां रहते हैं, उनलोगों के लिए रोशनी इत्यादि की भी समुचित व्यवस्था जिला प्रशासन ने की है. पूरे सिमरिया घाट पर हर जगह सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है और कंट्रोल रूम इसकी मॉनिटरिंग कर रही है. डीएम ने आशा जाहिर की है कि इस मुक्तिधाम में आने वाले लोग यहां आकर भरपुर लाभ ले सकेंगे.
जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी की: बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि 2 दिन पहले भी सिमरिया मेले का जायजा लेने आ चुके हैं. यहां कई सेक्टरों पर पुलिस बल सहित मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. सीसीटीवी कैमरे से जरिए कंट्रोल रुम से हम लोग इसकी मॉनिटरिंग करेंगे. इसके अलावा चकिया थाना को अतिरिक्त फोर्स और पेट्रोलिंग गाड़ी की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. ताकि सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा सके. इसके अलावा जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी की है. इसकी जानकारी हमलोग हर जगह पर दे देंगे. ताकि किसी को कोई परेशानी न हों.
पर्णकुटीरों में रहकर मोक्ष प्राप्ति की कामना: गौरतलब हो कि सिमरिया में यह एशिया का प्रसिद्ध मेला माना जाता है कि जहां लोग छोटे-छोटे पर्णकुटीरों में रहकर गंगा की पूरी निष्ठा के साथ पूजा अर्चना करते हैं. बताया जाता है कि वैज्ञानिक और आधुनिक युग में यहां सभी लोग फूंस की बनाई पर्णकुटीरों में रहकर मोक्ष प्राप्ति की कामना करते है . यह परंपरा सदियों से चली आ रही है. जिसका निर्वहन लोग बड़े ही कठोर तपस्या के साथ करते हैं.
'अगले 40 दिनों तक चलने वाले इस राजकीय कल्पवास मेले का विधिवत उद्घाटन किया गया है. राजकीय कल्पवास मेले में अपने देश के कई राज्यों से लोग आते हैं. साथ ही पड़ोसी देश नेपाल से भी भारी संख्या में श्रद्धालु यहां कल्पवास के लिए आते हैं. यहां आने वाले श्रद्धालुओं के सुविधाओं का ख्याल रखते हुए व्यवस्थाओं का ख्याल रखा गया है. - रौशन कुशवाहा, डीएम
'2 दिन पहले भी सिमरिया मेले का जायजा लेने आये थे. यहां कई सेक्टरों पर पुलिस बल सहित मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. सीसीटीवी कैमरे से जरिए कंट्रोल रुम से हम लोग इसकी मॉनिटरिंग करेंगे. इसके अलावा चकिया थाना को अतिरिक्त फोर्स और पेट्रोलिंग गाड़ी की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. ताकि सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा सके'- योगेंद्र कुमार, एसपी
ये भी पढे़ं- बेगूसराय: सिमरिया घाट पर जरूरतमंदों को मदद पहुंचा रहे पूर्व विधान पार्षद