ETV Bharat / state

बेगूसराय: AISF कार्यकर्ताओं ने रेलवे के निजीकरण के खिलाफ किया प्रदर्शन, रेल मंत्री का फूंका पुतला

रेलवे के निजीकरण के खिलाफ एआईएसएफ कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही बेगूसराय स्टेशन के सामने रेल मंत्री का पूताल फूंका. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि रेलवे को दूसरे हाथों में बेचना दुर्भाग्यपूर्ण है.

railway
railway
author img

By

Published : Jul 6, 2020, 2:03 AM IST

बेगूसराय: जिले में पिछले 2 दिनों से एआईएसएफ कार्यकर्ता ट्रेनों के निजीकरण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी दौरान रविवार को एक बार फिर उनलोगों ने बेगूसराय स्टेशन के सामने रेल मंत्री का पुतला फूंका. साथ ही रेल मंत्री, रेल प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अपने आंदोलन को जारी रखने की बात कही.

बता दें कि इस विरोध प्रदर्शन के दौरान आंदोलनकारियों और रेल प्रशासन के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई. वहीं, कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान रेल प्रशासन की ओर से रोक-टोक करने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि यह जनतांत्रिक अधिकारों का हमला है. जो वो सभी कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे.

रेलवे को बेचना दुर्भाग्यपूर्ण
इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमीन हमजा ने कहा कि सरकार धीरे-धीरे देश के सभी प्रतिष्ठानों को बेच रही है. अब तक 109 रेल निजी हाथों में बेचा जा चुका है. जो देश की गरीब जनता के साथ मजाक है. इस मुद्दे पर अन्य नेताओं ने कहा कि रेल को निजी हाथों में बेचना दुर्भाग्यपूर्ण है. वहीं, विरोध प्रदर्शन के दौरान एआईवाईएफ के चिलमिल शाखा मंत्री गौहर इमाम, रामाश्रय, पप्पू, जय राम, मो. आकिब, सरताज, सादमान और विजय सिंह सहित दर्जनों नौजवान उपस्थित रहे.

बेगूसराय: जिले में पिछले 2 दिनों से एआईएसएफ कार्यकर्ता ट्रेनों के निजीकरण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी दौरान रविवार को एक बार फिर उनलोगों ने बेगूसराय स्टेशन के सामने रेल मंत्री का पुतला फूंका. साथ ही रेल मंत्री, रेल प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अपने आंदोलन को जारी रखने की बात कही.

बता दें कि इस विरोध प्रदर्शन के दौरान आंदोलनकारियों और रेल प्रशासन के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई. वहीं, कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान रेल प्रशासन की ओर से रोक-टोक करने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि यह जनतांत्रिक अधिकारों का हमला है. जो वो सभी कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे.

रेलवे को बेचना दुर्भाग्यपूर्ण
इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमीन हमजा ने कहा कि सरकार धीरे-धीरे देश के सभी प्रतिष्ठानों को बेच रही है. अब तक 109 रेल निजी हाथों में बेचा जा चुका है. जो देश की गरीब जनता के साथ मजाक है. इस मुद्दे पर अन्य नेताओं ने कहा कि रेल को निजी हाथों में बेचना दुर्भाग्यपूर्ण है. वहीं, विरोध प्रदर्शन के दौरान एआईवाईएफ के चिलमिल शाखा मंत्री गौहर इमाम, रामाश्रय, पप्पू, जय राम, मो. आकिब, सरताज, सादमान और विजय सिंह सहित दर्जनों नौजवान उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.