बेगूसराय: जीडी कॉलेज में विश्वविद्यालय विस्तार केन्द्र का उद्घाटन शिक्षा मंत्री, एलएनएमयू के कुलपति, विधायक सहित कई आला अधिकारी ने किया था. जबकि आज तक इस विस्तार केंद्र में विश्वविद्यालय संबंधी कोई भी ठोस काम नहीं हो पाया है. जिससे नाराज एआईएसएफ के छात्रों ने सोमवार को जीडी कॉलेज के प्रचार्ज के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन करते हुए प्रचार्ज का घेराव किया.
इस संबंध में एआईएसएफ के छात्रों ने बताया कि विश्वविद्यालय विस्तार केंद्र के नाम पर जिले के छात्रों को झुनझुना थमाया गया है. इस तरह से लगातार छात्रों के साथ छलावा किसी भी सूरत में हमारा संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि विश्विद्यालय उप केंद्र में सुचारू रूप से विश्वविद्यालय संबंधी काम शुरू करने के लिए राजभवन से अधिसूचना जारी करवाएं, नहीं तो आने वाले दिन में इससे भी बड़ा आंदोलन किया जाएगा. इस मौके पर प्राचार्य ने कहा कि बेगूसराय में छात्र हित विश्वविद्यालय का होना जरूरी है.
ये भी पढ़ें:- पटना: गांधी मैदान में निकाली गई 10 झांकियां, कृषि विभाग को मिला पहला स्थान
नहीं की जा रही सीट वृद्धि
इस मौके पर ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के सैकड़ों छात्र-छात्राओं को एआईएसएफ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमीन हमजा ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हर साल अंतर स्नातक, स्नातक और स्नातकोत्तर के हजारों छात्र नामांकन के लिए आवेदन देते हैं. लेकिन छात्रों के अनुपात में सीट वृद्धि नहीं होने के कारण हजारों छात्र नामांकन से वंचित रह जाते हैं. यह छात्रों को उच्च शिक्षा से वंचित करने की सरकार की साजिश है. इस मौके पर मोहम्मद आकिब, फिरदोस, क्रीती कुमारी, शमा नाज, कहकशां, सोनम, लवली, सादाब खुर्शीद, इंजमाम जावेद, हर्षू, नवीन कुमार, मनीष कुमार, राजा कुमार, जितेंद्र कुमार, बिट्टू कुमार सहित सैकड़ों छात्र उपस्थित रहे.