बेगूसरायः बेगूसराय में एक सहोदर बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई की पत्नी को तेज हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. और खुद भी जहर खाकर मौत को गले लगा लिया. घटना के बाद खबर फैलते ही आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई. घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 1 रचियाही रशिदपुर की है.
चर्चा का विषय बना दोनों की मौत
बछवाड़ा निवासी प्रमोद पासवान की पत्नी विमला देवी एवं 54 वर्षीय स्वारथ पासवान की मौत एक साथ हो गई. रिश्ते में भभऊ और भैंसुर लगने वेले इस रिश्ते का अंत जिस तरह हुआ वो इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. सूत्रों की मानें तो मामला प्रेम प्रसंग में उपेक्षा को लेकर है. चर्चा के अनुसार प्रेम प्रसंग में बढ़ती दूरी और उपेक्षा के कारण भैंसुर ने तेज धार हथियार से जगह-जगह वार कर अपने भभऊ को मौत के घाट उतार दिया और खुद भी जहर खाकर अपनी भी जीवन लीला समाप्त कर ली.
घरेलु बात को लेकर हुआ विवाद
ग्रामीणों ने बताया कि घरेलु बात को लेकर विवाद हुआ था. जिसका सुलह स्थानीय स्तर पर पंचायत के बाद भी नहीं हो सका. मृतका के लगभग 9 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार ने बताया कि वुधवार को उसकी मां चापाकल के पास बर्तन साफ कर रही थी. उसी दौरान आरोपी हत्यारा आया और अचानक धारदार हथियार से सिर पर हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया.
रास्ते में महिला ने तोड़ा दम
इलाज के लिए जख्मी हालत में उसे स्थानीय पीएचसी लाया जहां स्थिति को गंभीर देख डाक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया. सुजीत ने बताया कि जब तक वह अपनी मां को बेगूसराय सदर अस्पताल लेकर आता, तब तक रास्ते में ही उसकी मां ने दम तोड़ दिया. फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है. और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. इस घटना को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चा है.