बेगूसराय: जिले में अवैध पार्किंग, ई रिक्शा के लापरवाही से परिचालन और फुटकर दुकानदारों के चलते जाम की समस्या रहती है. जिसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से प्रमुख जगहों पर अभियान चलाया गया. जिसमें प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की. वहीं, प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक जाम से निजात पाने के लिए अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की ओर से निरंतर कार्रवाई की जाएगी.
अतिक्रमण के खिलाफ की कार्रवाई
इस अभियान का नेतृत्व सदर एसडीएम संजीव चौधरी और सदर एसडीपीओ राजन सिन्हा ने किया. प्रशासन ने काली स्थान रोड ,नगर निगम चौक, हेमरा रोड और महिला कॉलेज रोड आदि में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की. ट्रैफिक व्यवस्था को अवरुद्ध कर बीच सड़क पर अवैध पार्किंग करने वाले लोगों के खिलाफ भी प्रशासन ने सख्ती दिखाई. बाइक सवार से लेकर ई रिक्शा चालक तक प्रशासन के डंडे के नीचे अपने-अपने लेन में चलते दिखे.
निरंतर कार्रवाई की जाएगी
सदर एसडीएम संजीव चौधरी ने बताया कि नगर निगम के इलाके में जाम की समस्या से लोग परेशान हैं. जिसको लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी. उससे निजात पाने के लिए जिला प्रशासन ने यह कार्रवाई की है. उन्होंने बताया कि जाम की समस्या फिर से ना हो इसके लिए प्रशासन की ओर से निरंतर कार्रवाई की जाएगी.
ट्रैफिक समस्या से मिलेगी राहत
बता दें कि प्रशासन की ओर से उठाया गया यह कदम कई इलाकों के लोगों को सुकून मिलेगा. मामूली दूरी तय करने के लिए लोगों को ट्रैफिक की वजह से घंटों समय लग जाते थे. लेकिन इस अभियान से ट्रैफिक समस्या का समाधान हो जाएगा.