बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने(Vice Chancellor of Lalit Narayan University) ललित नारायण विवि के कुलपति सुरेंद्र प्रताप सिंह के खिलाफ प्रदर्शन किया है. तेघरा में डिग्री कॉलेज समेत कई अन्य मांगो को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कुलपति सुरेंद्र प्रताप सिंह का अनुमंडल कार्यालय के पास पुतला फूंका है.
ये भी पढ़ें- VIDEO: शादी की खुशी में झूमा दूल्हा, डांसरों संग लगाया ठुमका
आपको बताएं कि एबीवीपी तेघड़ा के कार्यकर्ताओ ने तेघड़ा नगर पंचायत ऑफिस से ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति सुरेंद्र प्रताप सिंह का अर्थी जुलूस निकालकर उसे अनुमंडल कार्यालय के सामने जलाया साथ ही उनके इस्तीफे और तेघड़ा में डिग्री कॉलेज की मांग की है. कार्यक्रम का नेतृत्व एबीवीपी कॉलेज अध्यक्ष शुभम कुमार ने किया है. तेघड़ा एबीवीपी नगर अध्यक्ष अंकेश कुमार ने बताया कि विश्व को पहला विश्वविद्यालय देने वाला बिहार इन दिनों अध्ययन और अध्यापन की जगह डिग्री बटोरने का केंद्र बन रहा है. वहीं मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति व कुलसचिव भ्रष्टाचार में लिप्त हैं.
दरअसल एबीवीपी के नगर मंत्री गोविंद गौतम ने कुलपति पर आरोप लगाते हुए कहा कि मिथिला विश्वविद्यालय में सौंदर्यीकरण के नाम पर 2.56 करोड़ रुपए का ई टेंडर अपने चहेतों को पूर्व में ही दे दिया है, लूट तंत्र हावी होने की वजह से विश्वविद्यालय की गरिमा को चोट पहुंची है. हम भ्रष्ट कुलपति के गिरफ्तारी की मांग करते हैं. अगर हमारी मांग नहीं पूरी की गई तो यह आंदोलन और आगे बढ़ेगा.
ये भी पढ़ें- आज प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की 137वीं जयंती
वहीं मौके पर मौजूद नगर सह मंत्री विकास कुमार झा ने कहा तेघरा में डिग्री कॉलेज निर्माण जल्द से जल्द होना चाहिए, मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना के तहत हर एक अनुमंडल में एक डिग्री कॉलेज की स्थापना भी शामिल था, लेकिन तेघरा में अभी तक डिग्री कॉलेज का निर्माण नहीं हुआ है. मौके पर रोहित राज, अंकित कुमार, विवेक झा, शुभम कुमार, विपुल कुमार, सत्यम, छोटू, एवं एबीवीपी तेघरा के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP