ETV Bharat / state

बेगूसराय में ABVP का आक्रोश मार्च, सरकार पर विशेष वर्ग के वोट बैंक के लिए हिंदुओं को उसकाने का लगाया आरोप

Bihar Government School Holiday: बिहार के सरकारी स्कूलों में साल 2024 की छुट्टी का कैलेंडर जारी होने के बाद से इसका विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. बेगूसराय में एबीवीपी ने इसके खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नैतिकता के आधार पर इस्तीफे की मांग की.

बेगूसराय में एबीवीपी का आक्रोश मार्च
बेगूसराय में एबीवीपी का आक्रोश मार्च
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 29, 2023, 5:29 PM IST

देखें वीडियो

बेगूसराय: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेगूसराय नगर इकाई के द्वारा बुधवार को जीडी कॉलेज में बिहार के मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी कर आक्रोश मार्च निकाला गया. सरकारी स्कूलों में हिंदू त्योहारों की छुट्टी में कटौती के खिलाफ प्रदर्शन किया गया.

बेगूसराय में एबीवीपी का आक्रोश मार्च: इस दौरान संगठन के लोगों ने आरोप लगाया कि एक विशेष वर्ग को खुश करने के लिए ईद ,बकरीद ,मुहर्रम की छुट्टी को बढ़ा दिया गया. साथ ही साथ शिक्षक की ड्यूटी को बढ़ा के 9 बजे सुबह से 5 बजे शाम कर दिया गया. वहीं नवनियुक्त शिक्षक और पूर्व के वैसे शिक्षक जो अपने घर से 35-40 KM या उससे अधिक दूर हैं, वैसे शिक्षक शिक्षिका को 5 बजे शाम को घर जाने में काफी मुश्किल का सामना करना पड़ेगा.

सरकारी स्कूल में छुट्टी कटौती के खिलाफ प्रदर्शन: इस मौके पर पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि सरकार ने सबसे पहले हिंदू को जाति में बांट दिया. अब एक विशेष वर्ग को खुश करने के लिए हिंदू को उसकाने का काम कर रही है. ऐसे कार्य से आपसी सौहार्द खराब होगा.

"सरकार वोट बैंक के लिए लगातार ऐसा कर रही है. विरोध होने पर पुनः माफी मांग कर विभाग द्वारा जारी लेटर को रद्द कर देती है. सरकार जल्द से जल्द ऐसा करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करे."-अजीत चौधरी,पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य

मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी: मौके पर उपस्थित विभाग संयोजक सोनू कुमार और जिला संयोजक पुरषोत्तम कुमार ने कहा कि सरकार जमीन पर कार्य करना छोड़ के जनता को मूल भूत सुविधाओं से वंचित करना चाहती है. आज स्कूल कॉलेज में सैकड़ों समस्या है लेकिन सरकार की नजर छुट्टी को कम करने पर है. शिक्षक को परेशान करने पर है.

"जांच के नाम पर लगातार शिक्षकों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है. शिक्षक के माध्यम से ही स्वच्छ समाज का सृजन होता है. शिक्षकों को लगातार परेशान किया जा रहा है, जो की गलत है." -पुरुषोत्तम कुमार, जिला संयोजक

नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग: मौके पर उपस्थित नगर मंत्री अजीत कुमार और फिलॉस्फी के प्रोफेसर अजीत कुमार ने कहा कि बिहार सरकार के द्वारा पूर्व में भी महिलाओं के खिलाफ विधानसभा में अभद्र टिप्पणी की गयी थी. आज पुनः महिला के तीज व्रत,जितिया ,रक्षा बंधन सहित अन्य पूर्व पर छुट्टी को रद्द कर महिला विरोधी होने का प्रमाण दिया गया है. मौके पर उपस्थित प्रदेश कार्यकारणी सदस्य निशांत झा और कॉलेज अध्यक्ष प्रहलाद कुमार ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- 'इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ बिहार', सरकारी स्कूलों में हिंदू पर्व पर छुट्टी में कटौती से भड़के गिरिराज सिंह

इसे भी पढ़ें- 'बिहार में स्कूलों में छुट्टियों को धार्मिक चश्मे से ना देखें', बोले नीरज कुमार- 'दुष्प्रचार कर रही भाजपा'

इसे भी पढ़ें- Bihar school Holiday: स्कूल छुट्टी मृत्युंजय तिवारी बोले- 'बीजेपी शिक्षा को भी धर्म से जोड़कर सियासी दांव खेल रही है

देखें वीडियो

बेगूसराय: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेगूसराय नगर इकाई के द्वारा बुधवार को जीडी कॉलेज में बिहार के मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी कर आक्रोश मार्च निकाला गया. सरकारी स्कूलों में हिंदू त्योहारों की छुट्टी में कटौती के खिलाफ प्रदर्शन किया गया.

बेगूसराय में एबीवीपी का आक्रोश मार्च: इस दौरान संगठन के लोगों ने आरोप लगाया कि एक विशेष वर्ग को खुश करने के लिए ईद ,बकरीद ,मुहर्रम की छुट्टी को बढ़ा दिया गया. साथ ही साथ शिक्षक की ड्यूटी को बढ़ा के 9 बजे सुबह से 5 बजे शाम कर दिया गया. वहीं नवनियुक्त शिक्षक और पूर्व के वैसे शिक्षक जो अपने घर से 35-40 KM या उससे अधिक दूर हैं, वैसे शिक्षक शिक्षिका को 5 बजे शाम को घर जाने में काफी मुश्किल का सामना करना पड़ेगा.

सरकारी स्कूल में छुट्टी कटौती के खिलाफ प्रदर्शन: इस मौके पर पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि सरकार ने सबसे पहले हिंदू को जाति में बांट दिया. अब एक विशेष वर्ग को खुश करने के लिए हिंदू को उसकाने का काम कर रही है. ऐसे कार्य से आपसी सौहार्द खराब होगा.

"सरकार वोट बैंक के लिए लगातार ऐसा कर रही है. विरोध होने पर पुनः माफी मांग कर विभाग द्वारा जारी लेटर को रद्द कर देती है. सरकार जल्द से जल्द ऐसा करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करे."-अजीत चौधरी,पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य

मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी: मौके पर उपस्थित विभाग संयोजक सोनू कुमार और जिला संयोजक पुरषोत्तम कुमार ने कहा कि सरकार जमीन पर कार्य करना छोड़ के जनता को मूल भूत सुविधाओं से वंचित करना चाहती है. आज स्कूल कॉलेज में सैकड़ों समस्या है लेकिन सरकार की नजर छुट्टी को कम करने पर है. शिक्षक को परेशान करने पर है.

"जांच के नाम पर लगातार शिक्षकों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है. शिक्षक के माध्यम से ही स्वच्छ समाज का सृजन होता है. शिक्षकों को लगातार परेशान किया जा रहा है, जो की गलत है." -पुरुषोत्तम कुमार, जिला संयोजक

नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग: मौके पर उपस्थित नगर मंत्री अजीत कुमार और फिलॉस्फी के प्रोफेसर अजीत कुमार ने कहा कि बिहार सरकार के द्वारा पूर्व में भी महिलाओं के खिलाफ विधानसभा में अभद्र टिप्पणी की गयी थी. आज पुनः महिला के तीज व्रत,जितिया ,रक्षा बंधन सहित अन्य पूर्व पर छुट्टी को रद्द कर महिला विरोधी होने का प्रमाण दिया गया है. मौके पर उपस्थित प्रदेश कार्यकारणी सदस्य निशांत झा और कॉलेज अध्यक्ष प्रहलाद कुमार ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- 'इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ बिहार', सरकारी स्कूलों में हिंदू पर्व पर छुट्टी में कटौती से भड़के गिरिराज सिंह

इसे भी पढ़ें- 'बिहार में स्कूलों में छुट्टियों को धार्मिक चश्मे से ना देखें', बोले नीरज कुमार- 'दुष्प्रचार कर रही भाजपा'

इसे भी पढ़ें- Bihar school Holiday: स्कूल छुट्टी मृत्युंजय तिवारी बोले- 'बीजेपी शिक्षा को भी धर्म से जोड़कर सियासी दांव खेल रही है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.