ETV Bharat / state

अपराधियों से मिल रही धमकी के बाद परेशान डॉक्टर ने खुद को किया 'नजरबंद'

पीड़ित डॉक्टर ने धमकी भरे फोन के बाद लोहिया नगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है. लेकिन अब तक पुलिस ने इस मामले में गंभीरता नहीं दिखाई है.

डॉ. राजेश कुमार
author img

By

Published : Jun 13, 2019, 6:10 PM IST

Updated : Jun 18, 2019, 10:58 AM IST

बेगूसराय: बेगूसराय में एक बार फिर अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है. एक डॉक्टर को निशाने पर लेते हुए अपराधियों ने मिट्टी में मिला देने की धमकी दी है.

लोगों को जीवन दान देने वाला डॉक्टर अपनी जिंदगी की सलामती की खातिर घर से निकलना बंद कर दिया है. लोहिया नगर थाना क्षेत्र के डॉक्टर राजेश को पिछले 7 जून को मोबाइल पर किसी मुकेश नामक शख्स ने मिट्टी में मिला देने की धमकी दी है. धमकी भरे फोन के बाद डॉक्टर दंपति ने घर से बाहर निकलना बंद कर दिया है. कई गंभीर बीमारियों के विशेषज्ञ डॉक्टर की जान खतरे में आने के बाद आलम यह है कि अब वो ठीक से क्लीनिक में भी मरीजों को नहीं देख पा रहे हैं.

डॉक्टर को मिल रहा जान से मारने की धमकी

शिकायत दर्ज करा चुके हैं डॉक्टर
पीड़ित डॉक्टर ने धमकी भरे फोन के बाद लोहिया नगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है. लेकिन अब तक पुलिस ने इस मामले में गंभीरता नहीं दिखाई है. अपराधियों के खौफ ने डॉक्टर को घर के अंदर बंद होने के लिए मजबूर कर दिया है. पीड़ित डॉक्टर के मुताबिक इस मामले में एसपी सहित वरीय पदाधिकारियों से मिलने की कोशिश की है. लेकिन अब तक वरीय अधिकारियों से मुलाकात ही नहीं हो पाई है.

begusarai
कुंदन कुमार डीएसपी हेडक्वार्टर

पहले भी मिल चुकी है धमकी
इससे पहले भी डॉक्टर को कई बार धमकी मिल चुकी है. पुलिस के संज्ञान में खोदावंदपुर के रहने वाला किसी मुकेश नामक अपराधी के द्वारा धमकी दिया जा चुका है. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस मोबाइल का सीडीआर खंगाल अपराधियों की शिनाख्त में जुट गई है. तमाम बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है. पहचान होने के बाद उन्हें जल्द सजा दी जाएगी.

begusarai
डॉक्टर का क्लिनिक

पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहा सवाल
हालांकि पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठता है कि क्या पुलिस किसी घटना की प्रतीक्षा कर रही है? धरती का भगवान कहा जाने वाला डॉक्टर अपना जीवन बचाने के लिए खुद को घर में कैद कर चुका है. हालांकि पुलिस के दावे में कितना दम है वो जल्द ही पता चल जायेगा. पुलिस अपराधियों को पकड़ पाने में सफल भी हो पाती है या फिर किसी अनहोनी का इंतजार ही करती रह जाएगी.

बेगूसराय: बेगूसराय में एक बार फिर अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है. एक डॉक्टर को निशाने पर लेते हुए अपराधियों ने मिट्टी में मिला देने की धमकी दी है.

लोगों को जीवन दान देने वाला डॉक्टर अपनी जिंदगी की सलामती की खातिर घर से निकलना बंद कर दिया है. लोहिया नगर थाना क्षेत्र के डॉक्टर राजेश को पिछले 7 जून को मोबाइल पर किसी मुकेश नामक शख्स ने मिट्टी में मिला देने की धमकी दी है. धमकी भरे फोन के बाद डॉक्टर दंपति ने घर से बाहर निकलना बंद कर दिया है. कई गंभीर बीमारियों के विशेषज्ञ डॉक्टर की जान खतरे में आने के बाद आलम यह है कि अब वो ठीक से क्लीनिक में भी मरीजों को नहीं देख पा रहे हैं.

डॉक्टर को मिल रहा जान से मारने की धमकी

शिकायत दर्ज करा चुके हैं डॉक्टर
पीड़ित डॉक्टर ने धमकी भरे फोन के बाद लोहिया नगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है. लेकिन अब तक पुलिस ने इस मामले में गंभीरता नहीं दिखाई है. अपराधियों के खौफ ने डॉक्टर को घर के अंदर बंद होने के लिए मजबूर कर दिया है. पीड़ित डॉक्टर के मुताबिक इस मामले में एसपी सहित वरीय पदाधिकारियों से मिलने की कोशिश की है. लेकिन अब तक वरीय अधिकारियों से मुलाकात ही नहीं हो पाई है.

begusarai
कुंदन कुमार डीएसपी हेडक्वार्टर

पहले भी मिल चुकी है धमकी
इससे पहले भी डॉक्टर को कई बार धमकी मिल चुकी है. पुलिस के संज्ञान में खोदावंदपुर के रहने वाला किसी मुकेश नामक अपराधी के द्वारा धमकी दिया जा चुका है. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस मोबाइल का सीडीआर खंगाल अपराधियों की शिनाख्त में जुट गई है. तमाम बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है. पहचान होने के बाद उन्हें जल्द सजा दी जाएगी.

begusarai
डॉक्टर का क्लिनिक

पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहा सवाल
हालांकि पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठता है कि क्या पुलिस किसी घटना की प्रतीक्षा कर रही है? धरती का भगवान कहा जाने वाला डॉक्टर अपना जीवन बचाने के लिए खुद को घर में कैद कर चुका है. हालांकि पुलिस के दावे में कितना दम है वो जल्द ही पता चल जायेगा. पुलिस अपराधियों को पकड़ पाने में सफल भी हो पाती है या फिर किसी अनहोनी का इंतजार ही करती रह जाएगी.

Intro:एंकर- बेगूसराय में एक बार फिर अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है ।अपराधियों ने ताजा मामले में एक डॉक्टर को अपना निशाना बनाते हुए मिट्टी में मिला देने की धमकी दी है। मामला लोहिया नगर थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है आलम यह है कि अब पीड़ित डॉक्टर अपराधियों के खौफ से दहशत के मारे अपने ही घर में नजरबंद होकर जिंदगी जीने को विवश हैं।


Body:vo- यह है राजेश कुमार जो पेशे से डॉक्टर हैं लोगों को जीवन दान देने वाले इस डॉक्टर की जिंदगी आज खुद खतरे में है। दरअसल डॉक्टर राजेश को पिछले 7 जून को किसी मुकेश नामक अपराधी ने मोबाइल के द्वारा मिट्टी में मिला देने की धमकी दी है ,धमकी भरा फोन आने के बाद डॉक्टर दंपति घर से बाहर ही निकलना छोड़ चुके हैं। कई गंभीर बीमारियों के विशेषज्ञ डॉक्टर राजेश कुमार अब ठीक से अपने क्लीनिक में भी मरीजों को नहीं देख पाते हैं।। डॉ राजेश कुमार ने बताया कि धमकी भरा फोन आने के बाद उन्होंने लोहिया नगर थाना थाने में इस बाबत लिखित रूप से शिकायत भी की लेकिन शिकायत मिलने के बावजूद भी अब तक पुलिस इस मामले में गंभीरता नहीं दिखा रही है। डॉक्टर के अनुसार वह बेगूसराय के एसपी सहित वरीय पदाधिकारियों से मिलने की कोशिश की है लेकिन अब तक डॉक्टर राजेश की वरीय अधिकारियों से मुलाकात ही नहीं हो पाई है ।आलम यह है कि अब खौफजदा डॉक्टर अपने ही घर में नजरबंद होकर कैदियों से जीवन जीने को विवश हैं।
बाइट डॉक्टर राजेश कुमार पीड़ित
vo- ऐसा नहीं है कि पुलिस के संज्ञान में यह मामला नहीं है पुलिस के अनुसार खोदावंदपुर के रहने वाले किसी मुकेश नामक अपराधी के द्वारा डॉक्टर को कई बार धमकी मिल चुकी है। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस मोबाइल का सीडीआर निकाल कर अपराधियों की शिनाख्त में जुट गई है पुलिस के अनुसार सारे बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है अपराधी की शिनाख्त होते ही उन्हें जल्द सजा दी जाएगी ।
बाइट कुंदन कुमार डीएसपी हेडक्वार्टर


Conclusion:fvo- अब यहां सवाल यह उठता है कि क्या पुलिस किसी घटना की प्रतीक्षा कर रही है ? क्या पुलिस घटना के बाद मामले की तहकीकात में जुटेगी? देखा जाए तो डॉक्टर को धरती का भगवान कहा गया है जो लोगों की जिंदगी बचाते हैं और आज खुद भगवान का जीवन संकट में है लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे सोई हुई है ।अब देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस इस मामले में कितनी गंभीरता दिखाती है तथा अपराधियों को पकड़ पाने में सफल भी हो पाती है या फिर किसी अनहोनी का इंतजार ही करती रह जाएगी।
Last Updated : Jun 18, 2019, 10:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.