बेगूसराय: दिल्ली चुनाव में सफलता के बाद अब आम आदमी पार्टी की नजर बिहार चुनाव पर है. ऐसे में संगठन की समीक्षा के साथ सदस्यता अभियान की तरफ से आम आदमी पार्टी संगठन को मजबूत करने का काम शुरू कर दी है. इसी सिलसिले में गुरुवार को बेगूसराय में आम आदमी पार्टी ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें कई लोगों को सदस्यता दिलाई गई. इस दौरान जिले की प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. मीरा सिंह को पार्टी का महिला प्रकोष्ठ का अध्यक्ष भी बनाया गया.
प्रदेश से भ्रष्टाचार करेंगे खत्म
आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अंगेश कुमार सिंह ने कहा कि पार्टी पूरे बिहार से भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के अलावा पूरे बिहार को बदलने का काम करेगी. साथ ही बिहार में स्वास्थ्य, शिक्षा और भ्रष्टाचार को खत्म करने की दिशा में भी काम करेगा. वहीं, डॉ. मीरा सिंह ने कहा कि बेगूसराय संगठन को मजबूत करने के लिए योजना बना चुकी हैं. उन्होंने कहा कि बेगूसराय को भ्रष्टाचार मुक्त करने की पूरी कोशिश करूंगी.
प्रदेश को बदलने के लिए जारी किया गया एक नंबर
इस मौके पर अंगेश कुमार सिंह ने बताया कि राष्ट्र निर्माण के साथ-साथ बिहार को बदलने के लिए एक नंबर जारी किया गया है. जिससे आम लोगों को जोड़ने की अपील की जा रही है. उन्होंने बताया कि यह चुनावी वर्ष है, इसके लिए संगठन की समीक्षा और लोगों को जोड़ने के लिए पार्टी तेजी से काम कर रही है. अंगेश कुमार ने बताया कि पार्टी बिहार के सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है.