बेगूसराय: जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रुदौली पंचायत के भरौल गांव में एक दस वर्षीय बच्चे की नदी में डूबने से मौत हो गई. घटना भरौल घाट की है. बच्चे की पहचान भरौल गांव के निवासी प्रमोद दास के पुत्र सरोज कुमार के रूप में हुई है.
बताया जाता है कि बच्चा नदी में स्नान कर रहा था. इसी क्रम में वो अधिक पानी में चला गया और डूब गया. घटना की सूचना मिलते ही भीड़ इकट्ठी हो गई. ग्रामीणों की मदद से बच्चे को बाहर निकाला गया.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
आनन-फानन में परिजन बच्चे को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.