बेगूसरायः जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. यहां संक्रमितों की संख्या 352 हो गयी है. वहीं, संक्रमण के कारण चार लोगों की मौत भी हो चुकी है. लेकिन राहत की बात यह है कि अब तक 282 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर वापस लौट चुके हैं. जबकि एक्टिव मामलों की संख्या मात्र 66 रह गई है.
कोरोना वायरस संक्रमण के बारे में जानकारी देते हुए डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि बेगूसराय जिले में कोरोना वायरस संक्रमण पर जिला प्रशासन लगातार नजर रख रहा है. जिले में 352 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. जिसमें 282 मरीज स्वस्थ होकर वापस अपने घर लौट गए हैं. वहीं, 66 मरीज फिलहाल इलाजरत हैं. जबकि कोरोना संक्रमण से 4 व्यक्तियों की मौत हुई है.
नये इलाके कंटेनमेंट जोन में तब्दील
बता दें कि जिले में 6,834 सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, जिसमें 5,932 रिपोर्ट पाई गई है. इसमें 5,580 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 902 सैंपल की रिपोर्ट फिलहाल प्रतीक्षित है. वहीं, जिले में संक्रमण के लगातार बढ़ते मामले से दहशत का माहौल व्याप्त है. कई नए इलाके संक्रमण के कारण कंटेनमेंट जोन में तब्दील हो गए हैं.