बेगूसराय: जिले में राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर चार दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कबड्डी, खो-खो, कराटे, ताइकवांडो, भारोत्तोलन, वॉलीबॉल, बैडमिंटन और फुटबॉल के साथ-साथ कुश्ती को भी शामिल किया गया है. बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त संयोजन से खेल प्रतियोगिता श्री कृष्ण स्टेडियम और गांधी स्टेडियम में आयोजित की गई है.
खिलाड़ी बढ़-चढ़कर ले रहे हैं हिस्सा
इस आयोजन को खेलों का महाकुंभ कह सकते हैं, क्योंकि हर तरह के खेल में छोटे बच्चे से लेकर युवा वर्ग के खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं. खास बात यह है कि कई खेलों में हैं. ऐसे में जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भेजा जाएगा.
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन
जिला खेल पदाधिकारी भुवन ने कहा कि खेल न सिर्फ जीवन को बेहतर बनाता है, बल्कि छात्र चाहे तो उसे एक करियर के रूप में भी चुन सकते हैं. श्री कृष्ण स्टेडियम और गांधी स्टेडियम में आयोजित इन खेल कार्यक्रमों में पूरे शहर के स्कूली बच्चों ने भाग लिया. गौरतलब है कि पिछली बार के मुकाबले इस बार ज्यादा बच्चों ने भाग लिया है. जिला स्तर पर बेहतरीन परफॉर्मेंस करने वाले बच्चों को राज्य स्तर पर आगामी महीने में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए जिला प्रशासन चयनित करेगा.