बेगूसरायः जिले में छठ महापर्व के अंतिम दिन सुबह में अर्घ्य देने के बाद अलग-अलग जगहों पर डूबने से कई लोगों की मौत हो गई. इन घटनाओं के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
डूबने से 2 बच्चों की मौत
बेगूसराय के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के जाफर नगर में सूर्य को अर्घ्य देने के दौरान चार बच्चे गहरे गड्ढे में गिर गए. जिसमें से दो को स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला और 2 बच्चे की डूबने से मौत हो गई. वहीं मृतक की पहचान नितिन कुमार और रवीश कुमार के रूप में की गई है. वहीं तीसरे बच्चे श्रीशांत कुमार की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. लोगों का आरोप है कि प्रशासन के लाख दावों के बावजूद स्थानीय प्रशासन ने बैरिकेडिंग की व्यवस्था नहीं कराई थी. जिस कारण यह बड़ा हादसा हुआ है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जमुई में डूबने से युवक की मौत
वहीं जमुई जिला के खैरा थाना क्षेत्र में भी एक युवक अविनाश कुमार सुबह अर्घ्य देने के लिए पोखर में उतरा. जिसके बाद वह डूब गया और उसकी मौत हो गई.
खगड़िया में अर्घ्य के दौरान हुआ हादसा
वहीं खगड़िया जिले में भी अर्घ्य के दौरान 2 बच्चियों की डूबने से मौत हो गई. इसके अलावा एक बच्चे की भी डूबने से मौत हो गई.