बेगूसराय: सिमरिया से खगड़िया के बीच 60 किलोमीटर लंबी एनएच 31 के निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए जिला प्रशासन ने सड़क किनारे 110 मंदिरों को हटाने का आदेश जारी किया है.
मंदिरों के कारण सड़क निर्माणाधीन
दरअसल, लंबे समय से एनएच 31 पर मंदिर, निजी और सरकारी अतिक्रमण के कारण फोर लेन सड़क का निर्माण कार्य रुका हुआ है. जिसको लेकर एनएचएआई के प्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन से गुहार लगाई. इसके बाद डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने सड़क के जगह बने मंदिरों को हटाने की बात कही. साथ ही कहा कि बहुत जल्द युद्ध स्तर पर एनएच 31 पर फोर लेन निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.
मंदिरों को किया जाएगा ध्वस्त
डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि 20 साल से कई पुराने धार्मिक स्थल एनएच के किनारे स्थापित हैं. जिनको ध्वस्त किया जाएगा. वहीं, इसको लेकर सदर एसडीएम समेत संबंधित अधिकारियों को आदेश जारी कर दिया गया है.