बेगूसराय: जिले में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता उल्लंघन करने वाले पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. आचार संहिता और कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों को लेकर 9 प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है. नामांकन में जुटी भीड़ की वीडियोग्राफी कराई गई है. इस संबंध में जांच पड़ताल चल रही है, जल्दी ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
दो प्रत्याशियों ने नाम लिया वापस
डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि सोमवार को नाम वापसी के क्रम में बछवारा से रिंकू देवी और बेगूसराय से अनिल कुमार ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. उन्होंने बताया कि अब तक 104 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं. वहीं चेरिया बरियारपुर में 17, बछवारा में 19 और बेगूसराय में 18 प्रत्याशी रहने के कारण दो बैलेट यूनिट का उपयोग किया जाएगा.
326 मतदान केंद्रों पर व्हीलचेयर की व्यवस्था
तेघड़ा विधानसभा में 14, साहेबपुर कमाल में 10, मटिहानी और बखरी में 13-13 प्रत्याशी रहने के कारण एक यूनिट का ही उपयोग किया जाएगा. इसके अलावा डीएम ने बताया कि 300 मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है. जिले में स्वच्छ और निष्पक्ष चुनाव के लिए 32 फ्लाइंग टीम, 31 एसएसटी टीम और 972 पीसीसी टीम का गठन किया गया है. 326 मतदान केंद्रों पर व्हीलचेयर और 333 मतदान केंद्रों पर ई-रिक्शा की व्यवस्था रहेगी.