ETV Bharat / state

बेगूसराय में 104 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेगी जनता, दो ने लिया नामांकन वापस - कोविड-19 के दौरान विधानसभा चुनाव

विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. वहीं जिले में सोमवार को 2 प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया है. जिलाधिकारी ने बताया कि 326 मतदान केंद्रों पर व्हीलचेयर और 333 मतदान केंद्रों पर ई-रिक्शा की व्यवस्था की जाएगी.

104 candidates nomination for assembly elections 2020
104 प्रत्याशी लड़ेंगे चुनाव
author img

By

Published : Oct 20, 2020, 7:53 AM IST

बेगूसराय: जिले में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता उल्लंघन करने वाले पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. आचार संहिता और कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों को लेकर 9 प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है. नामांकन में जुटी भीड़ की वीडियोग्राफी कराई गई है. इस संबंध में जांच पड़ताल चल रही है, जल्दी ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.


दो प्रत्याशियों ने नाम लिया वापस
डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि सोमवार को नाम वापसी के क्रम में बछवारा से रिंकू देवी और बेगूसराय से अनिल कुमार ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. उन्होंने बताया कि अब तक 104 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं. वहीं चेरिया बरियारपुर में 17, बछवारा में 19 और बेगूसराय में 18 प्रत्याशी रहने के कारण दो बैलेट यूनिट का उपयोग किया जाएगा.


326 मतदान केंद्रों पर व्हीलचेयर की व्यवस्था
तेघड़ा विधानसभा में 14, साहेबपुर कमाल में 10, मटिहानी और बखरी में 13-13 प्रत्याशी रहने के कारण एक यूनिट का ही उपयोग किया जाएगा. इसके अलावा डीएम ने बताया कि 300 मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है. जिले में स्वच्छ और निष्पक्ष चुनाव के लिए 32 फ्लाइंग टीम, 31 एसएसटी टीम और 972 पीसीसी टीम का गठन किया गया है. 326 मतदान केंद्रों पर व्हीलचेयर और 333 मतदान केंद्रों पर ई-रिक्शा की व्यवस्था रहेगी.

बेगूसराय: जिले में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता उल्लंघन करने वाले पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. आचार संहिता और कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों को लेकर 9 प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है. नामांकन में जुटी भीड़ की वीडियोग्राफी कराई गई है. इस संबंध में जांच पड़ताल चल रही है, जल्दी ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.


दो प्रत्याशियों ने नाम लिया वापस
डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि सोमवार को नाम वापसी के क्रम में बछवारा से रिंकू देवी और बेगूसराय से अनिल कुमार ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. उन्होंने बताया कि अब तक 104 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं. वहीं चेरिया बरियारपुर में 17, बछवारा में 19 और बेगूसराय में 18 प्रत्याशी रहने के कारण दो बैलेट यूनिट का उपयोग किया जाएगा.


326 मतदान केंद्रों पर व्हीलचेयर की व्यवस्था
तेघड़ा विधानसभा में 14, साहेबपुर कमाल में 10, मटिहानी और बखरी में 13-13 प्रत्याशी रहने के कारण एक यूनिट का ही उपयोग किया जाएगा. इसके अलावा डीएम ने बताया कि 300 मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है. जिले में स्वच्छ और निष्पक्ष चुनाव के लिए 32 फ्लाइंग टीम, 31 एसएसटी टीम और 972 पीसीसी टीम का गठन किया गया है. 326 मतदान केंद्रों पर व्हीलचेयर और 333 मतदान केंद्रों पर ई-रिक्शा की व्यवस्था रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.