बांका : बिहार के बांका में टाउन थाना के मंजिरा गांव में मंगलवार की दोपहर मंजिरा गांव निवासी लखन मंडल (33) का शव बरामद हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया. इस बारे में मृतक की पत्नी रिंकू देवी ने पैसे के विवाद में चार लोगों पर पत्थर से कूचकर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मृतक चार दिन पूर्व ही हैदराबाद से लौटा था. गांव के ही लखपति मांझी, नवीन मांझी, धनंजय मांझी व श्रवण मांझी पर हत्या का आरोप है.
ये भी पढ़ें- Patna Crime News: 9 सेकेंड में 5 लाख की लूट, पटना में कोढ़ा गैंग के आतंक का देखें Live Video
4 लाख रुपए का था विवाद: हैदराबाद में लखन के साथ काम करते थे सभी आरोपी- मृतक की पत्नी ने पुलिस से बताया कि सभी आरोपित उसके पति के साथ हैदराबाद में काम करते थे. पहले से ही चारों घर पर आकर चार लाख रूपये की मांग करते थे, जिसको लेकर कई बार पंचायत भी हुई. जब पैसे देने का कारण पूछा तो चारों ने बताया कि लखन को हैदराबाद में पुलिस ने पकड़ लिया था, उसे छुड़ाने में उनके चार लाख रुपये लगे थे.
15 दिन पहले ही दिए थे 25 हजार रुपये: रिंकू देवी ने बताया कि पंद्रह दिन पूर्व भी चारों को पच्चीस हजार रुपये दिये थे, लेकिन चारों बार-बार आकर पैसे की मांग करते थे और गाली-गलौज करते थे. लखन सोमवार की सुबह चार बजे अपने घर से निकला था. काफी खोजबीन के बाद भी मंगलवार सुबह तक कोई जानकारी नहीं मिली. इस बीच ग्रामीणों ने सूचना दी कि उसके पति को नदी के किनारे मार दिया . लखन की मौत से चार बच्चों के सिर से पिता का साया भी उठ गया.
''पैसे के विवाद में लखन की हत्या की बात सामने आ रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.''- एसडीओपी विपिन बिहारी