बांका: बिहार के बांका जिले (Road Accident in Banka) में मोटरसाइकिल दुर्घटना (Bike Accident in Banka) में युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. जबकि उसके साथ एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसे बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया गया है. इस हादसे के बाद दोनों परिवार में दुर्गापूजा की खुशियां मातम में बदल गई.
ये भी पढ़ें- दो पक्षों के बीच गोलीबारी में युवक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर
दरअसल, चांदन प्रखंड के कुसुमजोरी पंचायत के सिमरा मोड़ पर बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक हिमांशु यादव अपने ससुराल कुसुमजोरी पंचायत के सोतारी गांव आया था जहां दुर्गापूजा की बलि का प्रसाद खाकर अपने चचेरे भाई के साथ मोटरसाइकिल से वापस अपने घर देवघर के बलसारा गांव वापस जा रहा था.
सिमरा मोड़ पर सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल से जोरदार टक्कर हो गयी और दोनों सड़क पर ही गिर गए बाद में हिमाशु यादव को काफी गंभीर रूप से जख्मी देख, टक्कर मारने वाला मोटरसाइकिल सवार अपनी बाइक छोड़ कर जख्मी हालत में भाग गया. कुछ लोगों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया जहां हिमांशु को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें- चाचा ने 8 साल की भतीजी से किया रेप, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
मृतक के चचेरे भाई को बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया गया है. आनंदपुर ओपी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि फिलहाल दोनों मोटरसाइकिल जब्त कर उसके मालिक का पता लगाया जा रहा है. आवेदन आने पर लाश का पोस्टमार्टम कराकर आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.
ये भी पढ़ें- एंबुलेंस का ऑक्सीजन खत्म हाेने से नवजात की माैत, परिजनों ने लापरवाही का लगाया आरोप
ये भी पढ़ें- बांका: जवानों पर पीट-पीटकर हत्या का आरोप, मुआवजे के साथ-साथ दोषियों पर कार्रवाई की मांग