बांका: बिहार के बांका जिला में तालाब में डूबने से 22 वर्षीय युवक की मौत हो जाने का मामला सामने आया है. घटना शनिवार की है. मिली जानकारी के अनुसार बौंसी थाना क्षेत्र के गाजियाडीह गांव के तालाब में डूबने से युवक की मौत हो गई. मौत की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया.
इसे भी पढ़ेंः Banka News: मां के साथ धान रोपने गए दो सगे भाईयों की तालाब में डूबने से मौत, घर में कोहराम
कैसे हुआ हादसाः मिली जानकारी के अनुसार गाजियाडीह गांव निवासी देवेंद्र यादव के 22 वर्षीय पुत्र रविंद्र यादव सुबह में शौच करने के लिए गांव समीप स्थित अमृत सरोवर किनारे गया था. लगातार बारिश होने की वजह से सरोवर के पास फिसलन हो गई थी. आशंका जतायी जा रही है कि, फिसलन के कारण युवक फिसल कर तालाब में गिर गया. डूबने से उसकी मौत हो गई.
कैसे हुई घटना की जानकारीः जब काफी देर तक युवक घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों के द्वारा युवक की खोजबीन की जाने लगी. आसपास के लोगों से पूछताछ की गयी. परिचितों के यहां भी फोन किया गया. काफी खोजबीन करने के बाद रविंद्र यादव के भाई की नजर तालाब के किनारे पड़ी उसकी चप्पल पर गयी. इसके बदा मृतक के भाई ने अन्य परिजनों एवं ग्रामीणों के सहयोग से पानी से लबालब भरे तालाब में खोजबीन शुरू की.
पोस्टमार्टम कराने से इंकारः कड़ी मशक्कत के बाद युवक का शव तालाब से बरामद किया गया. शव मिलने के बाद चीख पुकार मच गयी. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस शव का पाेस्टमार्टम कराना चाहती थी लेकिन, परिजनों ने इनकार कर दिया. पुलिस से इंकार करने की बात लिखित में दी. इसके बाद पुलिस लौट गयी. परिजनों ने युवक का अंतिम संस्कार कर दिया.