बांका : बिहार के बांका के अमरपुर नगर पंचायत (Amarpur Nagar Panchayat of Banka) के फुलवासा पोखर में एक युवक की डूबने से मौत हो गई. अर्घ्य देने से पहले वह स्नान करने के लिए फुलवासा पोखर में उतरा और गहरे पानी चला गया और डूब गया. दूसरे दिन सोमवार को उसका शव पुलिस ने बरामद किया. युवक की पहचान महमदपुर के छोटेलाल दास का पुत्र रूपेश दास उर्फ शुक्कर दास (22) के रूप में की गई. युवक का शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया.
ये भी पढे़ें : भागलपुर में नहाने के दौरान दो युवक डूबे, जिला परिषद सदस्य ने CO को लगायी फटकार
परिजनों ने तालाब के किनारे युवक का देखा कपड़ा : फुलवासा पोखर से सभी लोग संध्या अर्घ्य के बाद घर लौटने लगे. जब वह घर नहीं आया तो परिजनों ने उसकी तालाश शुरू की. तालाब के किनारे उसका कपड़ा रखा देखा. परिजनों ने उसकी खोज शुरू की लेकिन रविवार को उसका कहीं पता नहीं चला. सोमवार की सुबह अर्घ्य देने के बाद परिजनों ने फिर से उसकी खोज शुरू की. मोहल्ले के राजा यादव, मिथिलेश कुमार, रूपेश कुमार, ध्रुव यादव, श्रवण यादव, प्रभू साह आदि ने तालाब में उसे खोजना शुरू किया. कुछ देर बाद ही युवक रूपेश का शव पानी में मिला. युवक का शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना एसडीआरएफ को भी दी गई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची तथा शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया.
परिजनों पर टूटा गमों का पहाड़ : अमरपुर थाना क्षेत्र के महमदपुर मोहल्ले के समीप फुलवासा पोखर में डूबने से रूपेश की मौत ने परिजनों पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है. मोहल्ले के लोगों ने बताया कि छोटेलाल दास मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था. उन्हें पांच संतान हैं जिनमें सबसे बड़ा रूपेश दास उर्फ शुक्कर दास था. पिता मजदूरी करते थे तो रूपेश आइसक्रीम बेचकर परिवार का पेट भरता था. मृतक से दो बहनें डोली कुमारी एवं चंपा कुमारी व दो भाई शुभम कुमार एवं रंजन कुमार छोटे हैं. युवक के निधन की सूचना मिलते ही अमरपुर के समाजसेवियों की भीड़ लग गई. ग्रामीणों ने सीओ से मृतक के परिजनों को सरकारी सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है.
"अर्घ्य देने के लिए वह फुलवासा पोखर गया था. उसके साथ गांव के चार-पांच युवक थे. अर्घ्य देने से पहले वह स्नान करने के लिए पोखर में उतरा और डूब गया. शाम में जब वह घर नहीं आया तो खोजबीन की गई लेकिन रात में शव नहीं मिला. सोमवार को उसका शव पोखर से मिला. " - विकास कुमार, ग्रामीण
ये भी पढे़ें : वैशाली में डूब रहे बच्चे को SDRF की टीम ने बचाया, चंद सिक्कों के लिए गंडक नदी में कूद जाते हैं मासूम