बांका: बिहार के बांका में बदुआ नदी में डूबने से युवक की मौत हो गई है. घटना आनंदपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत ढकना गांव की है. बदुआ नदी के पानी भरे गड्ढे में डूबने से मजदूर की मौत हो गयी. मृतक की पहचान सूईया थाना क्षेत्र अंतर्गत गढ़ीटांड़ गांव के गोदो मांझी के पुत्र सरजू मुर्मू के रूप में हुई है. इधर घटना की सूचना पाकर आनंदपुर ओपी के दरोगा श्याम जी रजक दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में ले लिया.
मजदूरी करने के लिए गया था युवक: मृतक की पत्नी ने घटना को लेकर किसी पर आरोप नहीं लगाया है. उधर शव का पोस्टमार्टम नहीं कराने के आग्रह पर आनंदपुर पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया. बता दें कि सरजू मुर्मू बीते शनिवार को मजदूरी करने के लिए पास के गांव गया था. जहां देर शाम को घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन की लेकिन देर रात तक कुछ पता नहीं चला. इधर रविवार की देर शाम चरवाहे ने ढकना गांव के पास बदुआ नदी के एक पानी भरे गड्ढे में शव के देख सूचना दी. वहीं जानकारी मिलते ही आनंदपुर पुलिस मौके पर पहुंची गई.
घर लौटने के दौरान डूबने से मौत: शव की पहचान होने के बाद परिजनों को घटना की जानकारी दी गई. जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और आशंका जताई कि देर शाम घर लौटने के दौरान मजदूर गहरे पानी के गड्ढे में चला गया होगा, जिसके चलते डूबने से मौत हो गई. फिलहाल घटना को लेकर मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. आनंदपुर ओपी अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया की ढकना गांव के पास बदुआ नदी के पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक मजदूर की मौत हो गई है.
"एक मजदूर की नदी में डूबने से मौत हो गई है. मृतक सूईया थाना क्षेत्र अंतर्गत गढ़ीटांड़ गांव के गोदो मांझी का पुत्र सरजू मुर्मू है. शव को परिजनों को सौंप दिया गया है."-सुनील कुमार, आनंदपुर ओपी अध्यक्ष
पढ़ें-Banka News: बौंसी में डूबने से युवक की मौत, शौच के लिए गया था तालाब किनारे