ETV Bharat / state

तीन बच्चों की मां को युवक से हुआ प्यार, ग्रामीणों ने रात के अंधेरे में पकड़ा और.. - बांका में अनोखी प्रेम कहानी

बांका में रात के अंधेरे में अपनी शादीशुदी प्रेमिका से मिलने पहुंचे एक प्रेमी को गांव वालों ने दबोच लिया और जमकर धुनाई कर दी, हांलाकि जब मामला पुलिस तक पहुंचा तो दोनों प्रेमी प्रेमिका (Unique Love Story In Banka) को शादी के बंधन में बांध दिया गया.

तीन बच्चों की मां से युवक को हुआ इशक
तीन बच्चों की मां से युवक को हुआ इशक
author img

By

Published : Jul 26, 2022, 3:09 PM IST

Updated : Jul 26, 2022, 4:03 PM IST

बांकाः बिहार के बांका से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां एक कुंवारे लड़के को तीन बच्चों की मां से इशक (Young Man Love With Mother Of Three Children) हो गया. मोहब्बत की ये दास्तां दोस्ती से शुरू हुई और धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. जब इस बात की भनक गांव वालों को लगी तो, लोगों ने दोनों की जमकर धुनाई कर दी. बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को भीड़ से छुड़ाकर थाने ले गई. जहां दोनों ने प्रेम संबंध होने की बात कबूल की. पूरा मामला सन्हौला थाना क्षेत्र (Sanhola Police Station) के करहरिया गांव का है.

ये भी पढ़ेंः अनोखी लव स्टोरी: साली को जीजा के भाई से हुआ प्यार.. तो खरमास में ही रचा ली शादी

महिला का पति प्रवासी मजदूर हैः बताया जाता है कि महिला का पति प्रवासी मजदूर है और वह दूसरे प्रदेश में रहकर कमाता है और परिवार का पालन करता है. उसके पीछे में महिला की इस युवक से दोस्ती हो गई. बाद में प्यार परवान चढ़ा तो दोनों की मुलाकातें होने लगीं. रविवार की रात को भी युवक प्रेमिका से मिलने उसके गांव गया था. पति के घर पर नहीं होने का फायदा उठाकर महिला ने उसे घर बुला लिया. उधर महिला के घर में एक अनजान युवक को देखकर गांव वालों को शक हो गया. इसके बाद गांव वालों ने युवक और महिला को पकड़ कर पेड़ से बांध दिया और पूछताछ करने लगे. महिला के साथ युवक के संबंध होने की बात सामने आने के बाद गांव वालों ने दोनों की खूब पिटाई की.

हमेशा मिला करते थे दोनोंः पुलिस की पूछताछ में पता चला कि युवक का नाम रूदल कुमार है. वह बांका जिले के धोरैया थाना इला के बटसार गांव का रहने वाला है. वहीं उसकी प्रेमिका शांति देवी भागलपुर जिले के सन्हौला थाना क्षेत्र के करहरिया गांव की रहने वाली है. शांति देवी के तीन बच्चे हैं. उसका पति बाहर काम करता है. पति की गैर मौजूदगी में उसे रूदल से प्यार हो गया. भागलपुर और बांका के सीमावर्ती क्षेत्र में दोनों का गांव आस-पास ही है, जिस वजह से ये दोनों हमेशा मिला करते थे.

दोनों की कराई गई शादीः मामले को सुलझाने के लिए पुलिस ने प्रेमी रूदल के घरवाले और गांव वाले को थाने बुलाया. इसके साथ ही शांति के ससुराल वालों को भी बुलाया गया. इसके बाद दोनों ओर से मामले में पंचायत हुई. पंचायत ने दोनों की शादी कराने का निर्णय दिया. इस पर दोनों के परिवार ने भी रजामंदी दे दी. तब बटसार के सरपंच भरोषी मंडल की देख-रेख में दोनों की शादी मंदिर में करा दी गई. इस शादी को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुट गई. शादी के बाद महिला शांति देवी के तीनों बच्चों को उसके दादा को सौंप दिया गया. वहीं महिला प्रेमी से पति बने रूदल के साथ विदा होकर ससुराल चली गई.


बांकाः बिहार के बांका से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां एक कुंवारे लड़के को तीन बच्चों की मां से इशक (Young Man Love With Mother Of Three Children) हो गया. मोहब्बत की ये दास्तां दोस्ती से शुरू हुई और धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. जब इस बात की भनक गांव वालों को लगी तो, लोगों ने दोनों की जमकर धुनाई कर दी. बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को भीड़ से छुड़ाकर थाने ले गई. जहां दोनों ने प्रेम संबंध होने की बात कबूल की. पूरा मामला सन्हौला थाना क्षेत्र (Sanhola Police Station) के करहरिया गांव का है.

ये भी पढ़ेंः अनोखी लव स्टोरी: साली को जीजा के भाई से हुआ प्यार.. तो खरमास में ही रचा ली शादी

महिला का पति प्रवासी मजदूर हैः बताया जाता है कि महिला का पति प्रवासी मजदूर है और वह दूसरे प्रदेश में रहकर कमाता है और परिवार का पालन करता है. उसके पीछे में महिला की इस युवक से दोस्ती हो गई. बाद में प्यार परवान चढ़ा तो दोनों की मुलाकातें होने लगीं. रविवार की रात को भी युवक प्रेमिका से मिलने उसके गांव गया था. पति के घर पर नहीं होने का फायदा उठाकर महिला ने उसे घर बुला लिया. उधर महिला के घर में एक अनजान युवक को देखकर गांव वालों को शक हो गया. इसके बाद गांव वालों ने युवक और महिला को पकड़ कर पेड़ से बांध दिया और पूछताछ करने लगे. महिला के साथ युवक के संबंध होने की बात सामने आने के बाद गांव वालों ने दोनों की खूब पिटाई की.

हमेशा मिला करते थे दोनोंः पुलिस की पूछताछ में पता चला कि युवक का नाम रूदल कुमार है. वह बांका जिले के धोरैया थाना इला के बटसार गांव का रहने वाला है. वहीं उसकी प्रेमिका शांति देवी भागलपुर जिले के सन्हौला थाना क्षेत्र के करहरिया गांव की रहने वाली है. शांति देवी के तीन बच्चे हैं. उसका पति बाहर काम करता है. पति की गैर मौजूदगी में उसे रूदल से प्यार हो गया. भागलपुर और बांका के सीमावर्ती क्षेत्र में दोनों का गांव आस-पास ही है, जिस वजह से ये दोनों हमेशा मिला करते थे.

दोनों की कराई गई शादीः मामले को सुलझाने के लिए पुलिस ने प्रेमी रूदल के घरवाले और गांव वाले को थाने बुलाया. इसके साथ ही शांति के ससुराल वालों को भी बुलाया गया. इसके बाद दोनों ओर से मामले में पंचायत हुई. पंचायत ने दोनों की शादी कराने का निर्णय दिया. इस पर दोनों के परिवार ने भी रजामंदी दे दी. तब बटसार के सरपंच भरोषी मंडल की देख-रेख में दोनों की शादी मंदिर में करा दी गई. इस शादी को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुट गई. शादी के बाद महिला शांति देवी के तीनों बच्चों को उसके दादा को सौंप दिया गया. वहीं महिला प्रेमी से पति बने रूदल के साथ विदा होकर ससुराल चली गई.


Last Updated : Jul 26, 2022, 4:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.