बांका (अमरपुर): जिले के अमरपुर शहर के वार्ड नंबर 11 स्थित साईं मिशन स्कूल परिसर में दबंगों ने एक महादलित युवक और उसके परिजनों को जमकर पीटा. इस घटना में दिग्घी पोखर निवासी अमरेन्द्र कुमार, भाई देवनंदन दास और पिता श्रीदास जख्मी हो गए हैं. जिसका प्राथमिक उपचार स्थानीय रेफरल अस्पताल में डॉक्टर अशोक कुमार साह ने किया.
धोखे से बुलाकर पीटा
वहीं, गंभीर रूप से जख्मी अमरेन्द्र कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया है. मौके पर जख्मी श्रीदास ने बताया कि तीन दिन पूर्व विदनचक गांव निवासी गुड्डू मंडल की पत्नी अपने पति को बिना बताए अपने मायके चली गई थी. पत्नी का गायब होने का आरोप गुड्डू मंडल ने मेरे पुत्र अमरेन्द्र पर लगाया. तीन दिन के बाद जब गुड्डू मंडल की पत्नी वापस आई तो इनके पति ने वार्ड पार्षद के घर पर पंचायती करने की बात कहकर साजिश किया. मेरे पुत्र अमरेन्द्र को अपने साथ साईं मिशन स्कूल ले गए. मैं और मेरा दूसरा पुत्र देवनंदन दास भी इनके साथ साईं मिशन स्कूल गए.
वार्ड पार्षद का बेटा मारपीट में शामिल
पीड़ित का कहना है कि स्कूल पहुंचते ही वार्ड पार्षद का पुत्र संजीव मंडल, गुड्डू मंडल, सिट्टू मंडल, शंभू मंडल, बहादुर, बादशाहगंज गांव के कारू यादव समेत चार से पांच अज्ञात लोगों ने हम लोगों को स्कूल के कमरे में बंद कर दिया और जाति सूचक गालियां देते हुए लोहे का सरिया लेकर जान मारने की नीयत से ताबड़तोड़ प्रहार करने लगे. जिस कारण मेरा बेटा लहुलुहान हो कर जमीन पर गिर पड़ा. उसके गिरते ही सभी लोगों ने मुझे और मेरे दूसरे पुत्र को भी पीटकर जख्मी कर दिया. दिग्घी पोखर के ग्रामीणों ने घटना की जानकारी अमरपुर थाने में दिया को दे दिया है.
पिटाई के बाद अमरेन्द्र की स्थिति चिंताजनक
सूचना मिलते ही थाने में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक कपिलदेव यादव घटना स्थल पर पहुंचे और सभी जख्मी को इलाज के लिए स्थानीय रेफरल अस्पताल भेज दिया. जहां, डॉक्टर जख्मी लोगों का इलाज कर रहे हैं. डॉक्टरों ने अमरेन्द्र कुमार की स्थिति चिंताजनक बताई है.