बांका: लॉकडाउन के दौरान सरकार की तरफ धीरे-धीरे छुट दी जा रही है. लॉकडाउन में कई तरह की दुर्घटनाएं हो रही है. हालांकि जिले के बाराहाट बाजार के एक युवा व्यवसायी को शुक्रवार शाम को कोबरा सांप काटने दर्दनाक हो गई. युवा व्यवसायी अपने परिवार में कमाने वाला एकलौता सदस्य था. युवक के मौत पर बाराहाट बाजार सहित परिवार में सन्नाटा छा गया.
शुक्रवार शाम थाना क्षेत्र के पथरा गांव के 35 वर्षीय निवासी रंजन कुमार मंडल उर्फ गुड्डू को एक विषधर सांप ने दुकान में काट लिया. जानकारी के मुताबिक गुड्डू अपने किराना दुकान पर शुक्रवार शाम को ग्राहक को सामान दे रहा था. ग्राहक को सामान देने के दौरान छुप कर बैठे कोबरा सांप ने काट लिया. इसकी जानकारी मिलते ही दुकान पर पहुंचे ग्राहकों में अफरा-तफरी मच गया.
अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत
वहीं घटना की जानकारी आग की तरह बाजार में फैल गई. इस दौरान आनन-फानन में गुड्डू को झाड़-फूंक के लिए लोग तांत्रिक के पास ले गए. जहां, स्थिति बिगड़ते देख परिजनों ने युवक को बांका सदर अस्पताल इलाज के लिए ले जाने लगे. हालांकि अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवा व्यवसायी ने रास्ते में दम तोड़ दिया. वहीं, घटना के बाद पूरे गांव में मातम छाया है जबकि परिवार में कोहराम मच गया.