ETV Bharat / state

बांका: तेजस्वी यादव ने आरजेडी प्रत्याशी जयप्रकाश यादव के लिए की चुनावी सभा, लोगों से की वोट की अपील - loksabha election

बिहार के बांका में तेजस्वी यादव ने महागठबंधन के आरजेडी प्रत्याशी के लिए चुनावी सभा की. इस दौरान वे लोगों से उम्मीवार जयप्रकाश नारायण के लिए वोट करने की अपील की है.

तेजसवी यादव
author img

By

Published : Apr 13, 2019, 4:35 AM IST

बांका: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजसवी यादव ने जिले के फुल्लीडुमर इलाके में चुनावी सभा की. इस सभा में वह बांका लोकसभा में महागठबंधन से आरजेडी प्रत्याशी जयप्रकाश नारायण यादव को वोट देने की अपील की.

तेजसवी यादव

लोगों से की देश बचाने की अपील
तेजस्वी ने कहा कि इसबार का चुनाव किसी परिवार या किसी पार्टी का नहीं है. इस बार का चुनाव महागठबंधन को जिताने के लिए भी नहीं है बल्कि आरक्षण बचाने का है. देश बचाने का है, एवं लालू जी को न्याय दिलाने का है.

भाजपा परल साधा निशाना
सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी भाजपा पर कड़े शब्दों का प्रहार करते हुए कहा कि "भाजपाइयों कान खोल कर सुन लो, यदि लालू जी को जेल में बंद कर के तुमलोग चुनाव जीतने में कामयाब हो जाओगे, तो यह सबकी भूल है" तेजसवी यादव ने लोगों को संविधान एवं आरक्षण की दुहाई देते हुए कहा कि यदि कोई चीज़ उनसे छीनने का प्रयास करेगा, तो उनको अंजाम भुगतना पड़ेगा.

बांका: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजसवी यादव ने जिले के फुल्लीडुमर इलाके में चुनावी सभा की. इस सभा में वह बांका लोकसभा में महागठबंधन से आरजेडी प्रत्याशी जयप्रकाश नारायण यादव को वोट देने की अपील की.

तेजसवी यादव

लोगों से की देश बचाने की अपील
तेजस्वी ने कहा कि इसबार का चुनाव किसी परिवार या किसी पार्टी का नहीं है. इस बार का चुनाव महागठबंधन को जिताने के लिए भी नहीं है बल्कि आरक्षण बचाने का है. देश बचाने का है, एवं लालू जी को न्याय दिलाने का है.

भाजपा परल साधा निशाना
सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी भाजपा पर कड़े शब्दों का प्रहार करते हुए कहा कि "भाजपाइयों कान खोल कर सुन लो, यदि लालू जी को जेल में बंद कर के तुमलोग चुनाव जीतने में कामयाब हो जाओगे, तो यह सबकी भूल है" तेजसवी यादव ने लोगों को संविधान एवं आरक्षण की दुहाई देते हुए कहा कि यदि कोई चीज़ उनसे छीनने का प्रयास करेगा, तो उनको अंजाम भुगतना पड़ेगा.

Intro:,बांका - बांका जिले में आरजेडी नेता एवम पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजसवी यादव ने बांका जिले के फुल्लीडुमर के डोमोकुमार एवम कटोरिया प्रखंड में चुनावी सभा करते हुए दूसरी बार बांका लोकसभा में महागठबंधन से आरजेडी प्रत्याशी जयप्रकाश नारायण यादव को जीत दिलाने की अपील की ।
जिसपे तेजसवी यादव ने कहा कि इसबार का चुनाव किसी फैमिली किसी पार्टी या किसी गठबंधन की जिताने का नही बल्कि आरक्षण बचाने का देश बचाने का एवम लालू जी के साथ न्याय दिलाने का चुनाव है ।
तेजसवी ने भाजपा पे कड़े शब्दो का प्रहार करते हुए कहा कि भाजपाइयों कान खोल कर सुनलो यदि लालू जी को जेल में बंद कर के तुमलोग चुनाव जीतने में कामयाब हो जाओगे तो ये भूल है सभी की , ये गलतफहमी में मत रहना , अगर माँ का दूध है तो सामने सामने फर्या लेते है । तेजसवी यादव ने संविधान एवम आरक्षण की दूहाई देते हुए कहा कि यदि कोई चीज़ उनसे छीनने का प्रयाश करेगा , तो उनको अंजाम भुगतना पड़ेगा । इस बात पर तेजसवी यादव चुटकी लेते हुए कहा कि ज्यादा नही बोलेंगे , क्योंकि अचार संहिता लागू है ।।


Body:NA


Conclusion:NA
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.