बांका: अमरपुर थानाक्षेत्र के कौशलपुर गांव में आग तापने के दौरान एक महिला की मौत हो गयी. मृतक महिला भगवान यादव की 50 वर्षीय पत्नी संजु देवी बताई गयी है. परिजनों ने बताया कि महिला काफी दिनों से बीमार चल रही थी.
साड़ी में लगी आग
रविवार के दिन घर के सदस्य खेत में गये हुए थे. इसी बीच आग तापने के दौरान महिला की साड़ी में आग लग गई. महिला के शोर मचाने के बाद ग्रामीण दौड़कर घर पर आये और आग बुझाते हुए घटना की जानकारी महिला के परिजनों को दी.
ये भी पढ़ें: रोहतास: सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, एक घायल
परिजनों में कोहराम
सूचना मिलते ही महिला के परिजन आये और महिला को इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले गये. लेकिन रास्ते में ही महिला की मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.