ETV Bharat / state

Banka News: आग लगने से वाशिंग मशीन बलास्ट, महिला सहित तीन झुलसे, एक की हालत गंभीर - बांका में वाशिंग मशीन बलास्ट

बिहार के बांका में वाशिंग मशीन बलास्ट करने से महिला सहित तीन लोग झुलस गए हैं, जिसमें महिला की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. जिसे भागलपुर रेफर कर दिया गया है. शॉट सर्किट में आग लगने से वाशिंग मशीन बलास्ट कर गयी, जिससे महिला झुलस गई. बचाने के चक्कर में महिला का पति और भतीजा झुलस गए. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 8, 2023, 9:30 PM IST

बांकाः बिहार के बांका में वाशिंग मशीन बलास्ट (washing machine blast in banka) कर गया, जिससे एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई. महिला को बचाने में उसका पति और भतीजा भी झुलस गया. महिला की हालत खराब बताई जा रही है. जिससे आनन-फानन में बांका सदर अस्पताल से भागलपुर मायागंज रेफर किया गया है. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. बतौर परिजन शॉट सर्किट से आग लग गई थी, जिसमें वाशिंग मशीन बलास्ट कर गया.

यह भी पढ़ेंः Bihar News : दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड पर बड़ा हादसा, मालगाड़ी की 3 बोगी पलटी

भरको गांव की घटनाः घटना जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के भरको गांव की बताई जा रही है. घटना के बाद तुंरत झुलसी महिला को अमरपुर रेफरल अस्पताल लाया गया. बतौर डॉक्टर महिला के शरीर का काफी हिस्सा झुलस गया है, जिससे उसकी हालात चिंताजनक बताई जा रही है. गंभीर हालत को देखते हुए उसे भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया गया है. महिला का पति और भतीजा का भी इलाज चल रहा है.

वॉशिंग मशीन ब्लास्टः पीड़िता की पहचान लक्ष्मी चौधरी(28), पति कुणाल चौधरी के रूप में हुई है. भतीजा तन्मय चौधरी भी झुलस गया है. परिजनों ने बताया कि घर की दूसरी मंजिल पर महिला आराम कर रही थी. तभी अचानक शॉर्ट सर्किट से घर में आग लग गयी. अगलगी की घटना में घर में रखी वॉशिंग मशीन ब्लास्ट कर गया. जब तक महिला कुछ समझ पाती तब तक आग विकराल रूप धारण कर लिया, जिसमें महिला झुलस गई. महिला के पति व भतीजा तीसरी मंजिल पर था. घटना की जानकारी मिलते ही दौड़कर बचाने पहुंचा, जिसमें वे दोनों भी झुलस गए.

शरीर से गैस की की बदबुः घटना के तुंरत बाद तीनों को आनन-फानन में अमरपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से दोनों को भागलपुर रेफर कर दिया गया. महिला का उपचार कर रहे डॉक्टर रायबहादुर ने बताया कि महिला के शरीर से गैस की की बदबु आ रही थी. घटना में महिला का काफी झुलस चुकी है, जिस कारण महिला की स्थिति चिंताजनक बतायी गयी. भागलपुर में महिला का इलाज चल रहा है.

"सभी लोग घर में आराम कर रहे थे. इसी दौरान शॉर्ट सर्किट से आग लग गई है, जिसमें हमारा भाई, उसकी पत्नी और एक भतीजा झुलस गया है. भाई के पत्नी की हालात खराब बताई जा रही है. भागलपुर रेफर किया गया है." -नीलू चौधरी, परिजन

बांकाः बिहार के बांका में वाशिंग मशीन बलास्ट (washing machine blast in banka) कर गया, जिससे एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई. महिला को बचाने में उसका पति और भतीजा भी झुलस गया. महिला की हालत खराब बताई जा रही है. जिससे आनन-फानन में बांका सदर अस्पताल से भागलपुर मायागंज रेफर किया गया है. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. बतौर परिजन शॉट सर्किट से आग लग गई थी, जिसमें वाशिंग मशीन बलास्ट कर गया.

यह भी पढ़ेंः Bihar News : दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड पर बड़ा हादसा, मालगाड़ी की 3 बोगी पलटी

भरको गांव की घटनाः घटना जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के भरको गांव की बताई जा रही है. घटना के बाद तुंरत झुलसी महिला को अमरपुर रेफरल अस्पताल लाया गया. बतौर डॉक्टर महिला के शरीर का काफी हिस्सा झुलस गया है, जिससे उसकी हालात चिंताजनक बताई जा रही है. गंभीर हालत को देखते हुए उसे भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया गया है. महिला का पति और भतीजा का भी इलाज चल रहा है.

वॉशिंग मशीन ब्लास्टः पीड़िता की पहचान लक्ष्मी चौधरी(28), पति कुणाल चौधरी के रूप में हुई है. भतीजा तन्मय चौधरी भी झुलस गया है. परिजनों ने बताया कि घर की दूसरी मंजिल पर महिला आराम कर रही थी. तभी अचानक शॉर्ट सर्किट से घर में आग लग गयी. अगलगी की घटना में घर में रखी वॉशिंग मशीन ब्लास्ट कर गया. जब तक महिला कुछ समझ पाती तब तक आग विकराल रूप धारण कर लिया, जिसमें महिला झुलस गई. महिला के पति व भतीजा तीसरी मंजिल पर था. घटना की जानकारी मिलते ही दौड़कर बचाने पहुंचा, जिसमें वे दोनों भी झुलस गए.

शरीर से गैस की की बदबुः घटना के तुंरत बाद तीनों को आनन-फानन में अमरपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से दोनों को भागलपुर रेफर कर दिया गया. महिला का उपचार कर रहे डॉक्टर रायबहादुर ने बताया कि महिला के शरीर से गैस की की बदबु आ रही थी. घटना में महिला का काफी झुलस चुकी है, जिस कारण महिला की स्थिति चिंताजनक बतायी गयी. भागलपुर में महिला का इलाज चल रहा है.

"सभी लोग घर में आराम कर रहे थे. इसी दौरान शॉर्ट सर्किट से आग लग गई है, जिसमें हमारा भाई, उसकी पत्नी और एक भतीजा झुलस गया है. भाई के पत्नी की हालात खराब बताई जा रही है. भागलपुर रेफर किया गया है." -नीलू चौधरी, परिजन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.