बांका(बेलहर): जिले में वज्रपात की चपेट में आने से एक महिला बुरी तरह झुलस गई. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचा. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना खेसर ओपी अंतर्गत बहोरना पंचायत के पपरेवा गांव की है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया.
मृतिका की पहचान गांव निवासी इंद्र देव राय की पत्नी सोनी देवी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार वह घर के बाहर खड़ी थी. तभी तेज बारिश के साथ वज्रपात होने लगा. महिला वज्रपात की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गई. परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से इसे फुल्लीडुमर अस्पताल पहुंचाया. लेकिन वहां पहुंचने से पहली ही महिला ने दम तोड़ दिय था. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
परिजन को मिलेगा 4 लाख का मुआवजा- सीओ
बेलहर प्रखंड के सीओ नरेंद्र प्रसाद ने बताया कि पीड़ित परिवार को आपदा विभाग की ओर से चार लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा. इसके लिए घटना की जानकारी जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय को दे दी गई है.