बांका: बिहार के बांक में एक लापता आदिवासी महिला का शव पेड़ से लटका मिला (Dead Body Found Hanging From Tree in Banka) है. वह रोज की तरह बीते मंगलवार को आसपास के गांव में काम करने गयी थी. लेकिन देर रात कर घर नहीं लौटी. गुरुवार को एक चरवाहे ने उसके शव को पेड़ से लटका देखा और घटना की सूचना गांववालों को दी. मामला जयपुर थाना क्षेत्र के कोल्हासार पंचायत के मुरलीगंज गांव का है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह भी पढ़ें: सिवान में रेलवे ट्रैक पर मिली युवक की लाश: 4 दिनों से लापता था सुरेश
बीते मंगलवार से थी मृतका लापता: मृतका की पहचान मुरलीगंज गांव निवासी लखन मुर्मू की बेटी तालको मुर्मू (26) के रूप में हुई है. वह बीते मंगलवार को काम करने के लिए आसपास के गांव में गई थी. मगर शाम को वापस लौट कर नहीं आई. उसकी सौतेली मां मकुआ हांसदा ने बताया कि काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका पता नहीं चल सका. गुरुवार शाम को गांव के चरवाहा ने मुरलीगंज गांव के झाड़ियों में एक पेड़ उसका शव लटका हुआ देखा. जिसकी सूचना उसने गांववालों को दी.
कई महीनों से मायके में थी मृतका: देवघर काम करने के दौरान तालको मुर्मू की शादी साहिबगंज झारखंड बरमसिया गांव निवासी एक आदिवासी युवक से हुआ था. उनके एक बच्चे भी हैं. पिछले कई महीनों से वह मायके में ही रह रही थी. डेढ़ महीने पहले उसका पति बच्चे को अपने साथ ले गया. सौतेली मां के अनुसार तालको मुर्मू को सुनाई कम पड़ता था और मंदबुद्धि भी थी. गांव में चर्चा है कि छोटे से पेड़ से लटककर आत्महत्या नहीं किया जा सकता.
इधर, घटना की सूचना मिलते ही एसआई कमलेश सिंह और एएसआई चंद्र भूषण सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. पुलिस की टीम ने घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
यह भी पढ़ें: सीतामढ़ी: आर्थिक तंगी से परेशान होकर युवक ने की खुदकुशी, पुलिस छानबीन में जुटी
यह भी पढ़ें: गया में 6 साल के बच्चे की संदिग्ध मौत: परिजनों ने लगाया स्कूल संचालक पर हत्या का आरोप, गिरफ्तार