ETV Bharat / state

बांका: इस गांव के लोग गर्मी के दिन आते ही पानी खरीदने को मजबूर - water problem

बांका जिले के कटोरिया प्रखंड क्षेत्र के घोरमारा पंचायत के कारवामर्नी गांव में पानी की समस्या से जूझ रहा है. इस समस्या पर नगर प्रशासन का ध्यान नहीं है.

जल योजना के तहत बना जल मीनार
author img

By

Published : Mar 22, 2019, 5:30 PM IST

बांका: सरकार लोगों की मूलभूत आवश्यकताओं को लेकर बड़े-बड़े दावे करती है. लेकिन जिले के पहाड़ी क्षेत्र में बसा एक गांव आज भी पानी जैस समस्या से जूझ रहा है. इस गांव के लोग पानी खरीदने को मजबूर हैं.

मामला जिले के कटोरिया प्रखंड क्षेत्र के घोरमारा पंचायत के कारवामर्नी गांव का है. बताया जा रहा है कि इस गांव में 2016 में ही हर घर जल योजना के तहत जल मीनार का उद्दघाटन हुआ. लेकिन आज तक इससे ग्रामीणों को पानी की आपूर्ति नहीं हो सकी. गर्मी के दिन आते ही इस गांव में पानी की घोर समस्या शुरू हो जाती है.

ग्रामीण का बयान

बन्द है 40 लाख से बना योजना
ग्रामीणों का का कहना है कि गांव में 40 लाख से बना यह नल जल योजना 2016 से ही बंद पड़ा है. इसकी देखभाल करने वाला कोई नही है. इसे मिलन और एवीएन कंपनी ने बनाया. उसके बाद इसकी शुरूआत ही नहीं हुई. ग्रामीणों ने मंत्री विनोदानंद झा से इसकी लिखित शिकायत भी की है. लेकिन इस समस्या का समाधान नहीं हो सका.

बांका: सरकार लोगों की मूलभूत आवश्यकताओं को लेकर बड़े-बड़े दावे करती है. लेकिन जिले के पहाड़ी क्षेत्र में बसा एक गांव आज भी पानी जैस समस्या से जूझ रहा है. इस गांव के लोग पानी खरीदने को मजबूर हैं.

मामला जिले के कटोरिया प्रखंड क्षेत्र के घोरमारा पंचायत के कारवामर्नी गांव का है. बताया जा रहा है कि इस गांव में 2016 में ही हर घर जल योजना के तहत जल मीनार का उद्दघाटन हुआ. लेकिन आज तक इससे ग्रामीणों को पानी की आपूर्ति नहीं हो सकी. गर्मी के दिन आते ही इस गांव में पानी की घोर समस्या शुरू हो जाती है.

ग्रामीण का बयान

बन्द है 40 लाख से बना योजना
ग्रामीणों का का कहना है कि गांव में 40 लाख से बना यह नल जल योजना 2016 से ही बंद पड़ा है. इसकी देखभाल करने वाला कोई नही है. इसे मिलन और एवीएन कंपनी ने बनाया. उसके बाद इसकी शुरूआत ही नहीं हुई. ग्रामीणों ने मंत्री विनोदानंद झा से इसकी लिखित शिकायत भी की है. लेकिन इस समस्या का समाधान नहीं हो सका.

Intro:बांका - बांका जिले के कटोरिया प्रखंड क्षेत्र के घोरमारा पंचायत के ग्रामीण इलाकों में पानी की समस्या सामने आने लगी है ।
घोरमारा पंचायत के कारवामर्नी गांव में नल जल योजना का कोई काम भी ढंग से नही है , आज तक कबि कोई अधिकारी देखने तक नही आया , जिससे पहाड़ी क्षेत्रों में बसा यह गांव में आज पानी की समस्या होने लगी है ।
घोरमारा पंचायत के कारवामर्नी गांव में वर्ष 2016 में बने मंत्री विनोदानंद जी के द्वारा उदघाटन किया गया , जल मीनार जो कि नल जल का एक भी दिन पानी नही दिया है , न ही इसे स्टार्ट किया गया है ।
वार्ड नो 2 के सदस्य अनिरुद्ध यादव का कहना है , की घोरमारा पंचायत के कारवामर्नी गांव जो एक पहाड़ी क्षेत्र है , गर्मी का मौसम आते ही , सारा कुआं गर्मी के दिनों में सूखने लगता है , कहीं कहीं चापाकल भी ख़राब हो जाता है । गांव में कोई शादी समाहरोह होता है , उसमे भी पानी की समस्या के कारण पानी भी भाड़े पर ही उपलब्ध कराई जाती है , जिससे सभी की प्यास बुझ सके । वार्ड सदस्य ने कहा कि इसकी शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नही होती है ।
गाँव के ही सदस्य ओनम देवी का कहना है कि जब से यह नल जल योजना लगा है , कभी भी इससे पानी किसी भी ग्रामीणों को नही प्राप्त हुई है , चापाकल और कुएँ भी गर्मी दिनों में सुख जाती है , जिससे और भी पानी की समस्य आनी सुरु हो जाती है ।
गाँव के ही रविकान्त का कहना है , की 40 लाख से बना यह नल जल योजना 2016 से बंद पड़ा है , जिसकी देखभाल करने वाला कोई नही है , मिलन और एवीएन जैसी कंपनी ने इसे बनाया है , जिसकी आज तक सुरुआत नही हुई है , मंत्री विनोदानंद झा से भी लिखित समस्या देने के बाद भी न ही कोई अधिकारी इसे देखने तक नही आये है , जिससे गाँव की लोगो मे पानी की समस्या से जूझने लगते है

( VO जल मीनार , नल जल योजना )
( BYTE - अनिरुद्ध मंडल वार्ड सदस्य , गाँव की सदस्य ओनम देवी एवम रविकान्त )


Body:NA


Conclusion:NA
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.